नई दिल्ली : तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा जमा लिया है. काबुल स्थित राष्ट्रपति आवास पर भी तालिबान ने धावा बोल दिया. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़ चुके हैं. यह सब इतनी तेजी से होगा, किसी ने इसका अंदाजा नहीं लगाया था. अब यहां सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि तालिबान ने इतनी तेजी से सफलता कैसे पाई. आज की तारीख में उसे बनी-बनाई एयरफोर्स भी मिल गई है. 11 सैन्य छावनियां हैं.
अगर कोई यह कहता है कि अफगानी सेना के भाग खड़े होने और अमेरिकी सेना जितनी तेजी से वहां से निकली, इन दोनों फैक्टर की वजह से तालिबान मजबूत हो गया, तो आपका आकलन गलत है.
अमेरिका ने सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से अफगान सरकार की मदद करने के लिए 30 जून 2021 तक लगभग 89 बिलियन डॉलर का निवेश किया था. अशरफ गनी के नेतृत्व वाली अफगान सरकार के अचानक पतन के बाद सुरक्षा के इन ढांचों पर तालिबान का कब्जा हो गया है.
अमेरिकी सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से जून 2021 तक के तीन महीनों में अमेरिका ने अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोर्स (ANDSF) को छह A-29 लाइट अटैक एयरक्राफ्ट, 174 हाई मोबिलिटी मल्टीपर्पज व्हील्ड व्हीकल (Humvees) को सौंपा था.
लगभग 10000 2.75 इंच उच्च-विस्फोटक रॉकेट, 61000 40-मिमी उच्च विस्फोटक राउंड, .50 कैलिबर बारूद के साथ 900000 राउंड और 7.62 मिमी की 2015600 राउंड गोलियों का जखीरा सौंपा था. मौजूदा परिस्थितियों के कारण युद्ध से तबाह देश में स्टॉक वापस लेने की कवायद अभी शुरू नहीं हुई है. इसका सीधा अर्थ है कि तालिबान के हाथों यह जखीरा लग चुका है.
मोटे तौर पर अफगानिस्तान से अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो की वापसी ने तालिबान को कुछ ऐसा दिया है जिसके बारे में विद्रोहियों के रैगटैग संगठन ने शायद कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. उसे एक उन्नत वायु सेना, एक पेशेवर रूप से प्रशिक्षित और अच्छी तरह से सुसज्जित सेना, जिनमें से अधिकांश विद्रोहियों को उनके लड़ाकू उपकरणों और विशाल और अत्याधुनिक सैन्य ठिकानों के साथ दिया है.
वायु सेना की संपत्ति
अफगान वायु सेना (एएएफ) तीन प्रकार के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करती है. जिसमें 45 यूएच -60 ब्लैकहॉक्स, 50 एमडी -530 और 56 एमआई -17 हेलीकॉप्टर शामिल हैं. इसके अलावा ए -29 सुपर टूकानो लड़ाकू विमान (संख्या में 23), सी -130 हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, C-208 यूटिलिटी एयरक्राफ्ट और AC-208 फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट शामिल हैं.