ठाणे : महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने शहर के लोगों में यातायात नियमों को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए अनोखी पहल शुरू की है. ठाणे परिवहन निगम द्वारा शुक्रवार को विशेष अभियान के जरिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों की काउंसलिंग की गई. इस दौरान यातायात नियम तोड़ने वालों को अनोखी सजा दी गई. यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए चालकों को सड़क पर 15 मिनट तक जागरुकता संदेश वाला प्लेकार्ड लेकर खड़े रहने के लिए कहा गया. ऐसे न करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया. शुक्रवार को काउंसेलिंग अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 1,436 चालकों की काउंसलिंग की.
ठाणे में हाल के दिनों में सड़क हादसों में इजाफा हुआ है, इन हादसों में बड़ी संख्या में लोगों को जान भी गंवानी पड़ी. ठाणे यातायात पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चालकों की काउंसलिंग का विशेष अभियान शुरू किया है. काउंसलिंग अभियान के पहले दिन करीब डेढ़ हजार चालकों को सिग्नल जंपिंग, हेलमेट का प्रयोग, सीटबेल्ट के प्रयोग के फायदे और सुरक्षा को लेकर जानकारी दी गई.