ठाणे (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां कथित रूप से एक ट्यूशन टीचर की पिटाई के कारण 12 साल के एक लड़के ने अपनी सुनने की क्षमता खो दी (Boy loses hearing after beating from tuition teacher). पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. घटना 31 मार्च की है.
एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ भायंदर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और किशोर न्याय अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने कहा कि कथित घटना 31 मार्च को हुई जब आरोपी शिक्षक ने होम वर्क नहीं करने के कारण लड़के के कान पर जोरदार थप्पड़ मारा था. लड़का रोते हुए घर पहुंचा और अपने माता पिता को इस बारे में बताया.
अधिकारी ने बताया कि लड़के के कान के अंदरूनी हिस्से में सूजन आ गई और वह ठीक से सुन नहीं पा रहा है. उन्होंने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
बिहार में हो गई थी बच्चे की मौत :पिछले महीने बिहार के सहरसा में नियमों का पालन नहीं करने पर स्कूल के निदेशक-सह-शिक्षक द्वारा कथित रूप से पीटे जाने के बाद एक सात वर्षीय लड़के की मौत हो गई थी. केजी का छात्र डंडे से बार-बार पीटने के बाद बेहोश हो गया था. लड़के को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. लड़के के परिवार ने शिक्षक और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
पढ़ें- होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने तीसरी कक्षा की बच्ची को लात-घूंसों से पीटा, केस दर्ज
(पीटीआई-भाषा)