दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ठाणे पुलिस की वेबसाइट हैक, हैकर ने कहा-मुसलमानों से माफी मांगो - नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मुहम्मद की टिप्पणी

महाराष्ट्र में ठाणे शहर के पुलिस विभाग की वेबसाइट हैक (Thane police website hacked ) कर हैकर ने दुनियाभर के मुसलमानों से माफी मांगने की मांग की. जानिए हैकर ने क्या संदेश लिखा.

Thane police website hacked
ठाणे पुलिस की वेबसाइट हैक

By

Published : Jun 14, 2022, 12:08 PM IST

Updated : Jun 14, 2022, 3:37 PM IST

ठाणे :महाराष्ट्र के ठाणे शहर के पुलिस आयुक्तालय (Police Commissionerate) की वेबसाइट मंगलवार को कथित तौर पर हैक कर ली गई और उस पर भारत सरकार के लिए एक संदेश आने लगा जिस पर 'दुनिया भर के मुसलमानों' से माफी मांगने की मांग की गई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने वेबसाइट हैक होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, 'हमने संबंधित एजेंसियों से आवश्यक कदम उठाने के लिए संपर्क किया है. ठाणे साइबर अपराध दल मामले की जांच कर रहा है.'

वेबसाइट हैक

वेबसाइट खोलने पर स्क्रीन पर 'भारत सरकार के लिए' संदेश में लिखा था, 'बार-बार आप इस्लामी धर्म को लेकर समस्या खड़ी कर रहे हैं... जल्दी दुनियाभर के मुसलमानों से माफी मांगें. हमारे पैगंबर के अपमान को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.'

पढे़ं- वेबसाइट हैक, पीएम माेदी के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी

Last Updated : Jun 14, 2022, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details