ठाणे: ठाणे मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (एमएसीटी) ने अहमदनगर जिले के एक प्रिंटिंग प्रेस मालिक के परिवार के सदस्यों को 42.38 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है. वर्ष 2019 में 48 साल की उम्र में एक सड़क दुर्घटना उसकी मौत हो गयी थी.
ठाणे एमएसीटी के सदस्य आरएन रोकाडे ने 17 नवंबर को अपने आदेश में घटना में शामिल टेंपो के मालिक और रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को संयुक्त रूप से दावा दायर करने की तारीख से 8 प्रतिशत प्रति वर्ष के ब्याज के साथ दावेदारों को भुगतान करने के निर्देश दिये. बीमा कंपनी ने विभिन्न आधारों पर क्लेम का विरोध किया था. विश्वनाथ बिमान( मृतक), जो अहमदनगर के सरजेपुरा का रहने वाला था, एक प्रिंटिंग प्रेस का मालिक था और प्रति माह 50,000 रुपये की कमाई करता था. दो बच्चों सहित चार सदस्यों के परिवार में वह अकेला कमाने वाला सदस्य था.