दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Indore Bike Video: ठंड से बचने का अजब उपाय, चलती बाइक पर रखी अंगीठी, अब खोज रही पुलिस

मध्य प्रदेश में इंदौर के गौरी नगर के रहने वाले फर्स्ट ईयर के छात्र रोहित वर्मा ने ठंड से बचने के लिए नई टेकनीक इजात की. मोटरसाइकिल पर सिगड़ी रखकर ठंड में हाथ सेंक लेते हैं. इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 20, 2023, 7:40 PM IST

ठंड से बचने का गजब उपाय, चलती बाइक पर रखी सिगड़ी

इंदौर। सर्दी के सितम को दूर कर सैर सपाटा पर निकले दो युवकों का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो युवक बाइक पर बैठे हैं. पीछे बैठे युवक ने गाड़ी के पिछले हिस्से में सिगड़ी बांध रखी है. उसमें आग जल रही है. युवक चलती गाड़ी में ही आग ताप रहा है और रात में सड़कों पर घूम रहा है. मामले में ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि, लोकप्रियता पाने के लिए नियमों का उल्लंघन किया गया है. बाइक सवार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

गजब का खोजा उपाय:यह नजारा इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है. यहां बाइक पर जलती हुई सिगड़ी लेकर 2 छात्र शहर में घूमने निकले. इस वीडियो में एक युवक चलती बाइक पर अंगीठी में आग जलाकर हाथ तापते दिख रहा है. वीडियो के मुताबिक दो युवक एक बाइक पर जा रहे हैं. उसमें से पीछे बैठा युवक अंगीठी में आग जला रखा है. ठंड से बचने का यह एक नया तरीका है, लोग सोशल मीडिया पर अपनी रिएक्शन दे रहे हैं. जिसने भी इस वीडियो को देखा दंग रह गया.

बाइक पर रखी सिगड़ी:छात्र रोहित वर्मा इसके पहले भी कई तरह के प्रयोग कर चुका है. ठंड के बचाव को लेकर इस बार रोहित ने बाइक पर सिगड़ी रखकर नया प्रयोग किया है. हालांकि यह प्रयोग खतरनाक भी साबित हो सकता है. क्योंकि बाइक पर रखी सिगड़ी की आग की लपटें पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए खतरा हो सकती है. रोहित वर्मा से जब वायरल वीडियो के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि, रात में बाइक चलाते समय ठंड तेज हो जाती है. ऐसे में ये कोयले की सिगड़ी का जुगाड़ कही ना कही ठंड से बचाव करती है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इस वजह से रात में कोयले की सिगड़ी लेकर निकलते हैं. फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को ठंड से राहत दे रहे हैं. हालांकि ETV-Bharat इस तरह का कार्य करने वालों की तरफदारी नहीं करता है.

अब खोज रही पुलिस

MP: प्लास्टिक की पन्नी में लिपटा था शख्स, तभी पुलिस के ऑफिसर ने किया ऐसा काम कि वीडियो हुआ वायरल

अब खोज रही पुलिस:मामले को लेकर ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि, हाई लाइट होने के लिए युवक ऐसे वीडियो बनाते हैं. सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए नियमों का उल्लंघन करते हैं. चलती बाइक पर आग की भट्टी रखकर घूमना नियम विरुद्ध है. बाइक में पेट्रोल रहता है. आगजनी की घटना हो सकती थी. बाइक सवार अपने साथ साथ दूसरे की जान भी जोखिम में डालकर स्टंट कर रहे थे. इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि दोबारा कोई और इस प्रकार के नियमों की धज्जियां ना उड़ाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details