दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को 'शिवसेना नेता' के पद से हटाया - महाराष्ट्र पॉलिटिक्स न्यूज

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को एकनाथ शिंदे को 'शिवसेना नेता' के पद से हटा दिया. यह कार्रवाई ऐसे समय की गई है जब शिंदे ने 10 दिन पहले ठाकरे के खिलाफ बगावत की थी.

Thackeray removes Eknath Shinde as Shiv Sena leader
ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को ‘शिवसेना नेता’ के पद से हटाया

By

Published : Jul 2, 2022, 7:07 AM IST

Updated : Jul 2, 2022, 10:18 AM IST

मुंबई: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को एकनाथ शिंदे को 'शिवसेना नेता' के पद से हटा दिया. यह कार्रवाई ऐसे समय की गई है जब शिंदे ने 10 दिन पहले ठाकरे के खिलाफ बगावत की थी. जिसके चलते महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार गिर गई थी. एक दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले शिंदे को लिखे एक पत्र में ठाकरे ने उन पर 'पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल' होने का आरोप लगाया.

पढ़ें: शाह ने वादा निभाया होता तो आज महाराष्ट्र में भाजपा का सीएम होता : उद्धव ठाकरे

पत्र में कहा गया है कि शिंदे ने 'स्वेच्छा से' पार्टी की सदस्यता छोड़ दी है, इसलिए शिवसेना पार्टी अध्यक्ष के रूप में मुझे प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, मैं आपको पार्टी संगठन में शिवसेना नेता के पद से हटाता हूं. यह पत्र 30 जून का है, जिस दिन शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी.

पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र अब तीन जुलाई से शुरू होगा

शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने वाले ठाकरे ने 29 जून को मुख्यमंत्री पद से तब इस्तीफा दे दिया था. जब उच्चतम न्यायालय ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा दिए गए शक्ति परीक्षण के निर्देश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. शिवसेना के 55 में से 39 विधायक शिंदे के खेमे का हिस्सा थे, यह स्पष्ट था कि सरकार अपना बहुमत खो चुकी थी. शिवसेना ने पहले 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की थी और शिंदे को विधानसभा में पार्टी के नेता के पद से हटा दिया था.

पढ़ें: शिंदे सरकार चार जुलाई को सदन में शक्ति परीक्षण का करेगी सामना

दूसरी ओर, शिंदे गुट ने दावा किया कि उनके पास बहुमत होने के कारण विधानसभा में असली शिवसेना उनका समूह है. वहीं, उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उन 15 बागी विधायकों को विधानसभा से निलंबित किए जाने का अनुरोध करने वाली शिवसेना के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु की याचिका पर 11 जुलाई को सुनवाई करेगा.

Last Updated : Jul 2, 2022, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details