ठाणे:मुंबई के ठाणे में शुक्रवार की रात एक कार्यक्रम के दौरान ठाकरे गुट की महिला समर्थक की पिटाई का मामला आया है. बताया जा रहा है कि शिंदे गुट की महिलाओं ने ठाकरे गुट की महिला समर्थक की पिटाई की है. दरअसल, कलवा के मनीषा नगर में अहिल्या देवी होल्कर की जयंती के अवसर पर ठाकरे समूह की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में ठाकरे गुट की सोशल मीडिया की स्टेट कोऑर्डिनेटर अयोध्या पॉल को भी आमंत्रित किया गया था.
इस कार्यक्रम में सुषमा अंधारे और सांसद राजन विकारे, ठाकरे समूह के ठाणे जिला अध्यक्ष केदार दीघे के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद थी लेकिन ठाकरे गुट का कोई भी बड़ा पदाधिकारी नहीं पहुंचा. अयोध्या पॉल ने कहा कि सबसे पहले स्थानीय महिलाओं ने उनके ऊपर स्याही फेंकी. फिर कहा कि आखिरकार उन्होंने बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीर क्यों छोड़ दी? इसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और उसकी पिटाई कर दी. ठाकरे समूह की महिला पदाधिकारी पॉल ने कहा कि यह जाल बिछाया गया था न कि ठाकरे समूह का कार्यक्रम था.