दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MITRA योजना के तहत राज्यों का चयन प्रतिस्पर्धा से करेंगे : वस्त्र सचिव - राज्य तो तीन या चार पार्क

इस योजना के लिए कई राज्य दौड़ में हैं. कई राज्य तो तीन या चार पार्क अपने यहां स्थापित करना चाहते हैं. इसी वजह से हमने राज्यों का चयन प्रतिस्पर्धा के जरिये करने का फैसला किया है.

MITRA योजना
MITRA योजना

By

Published : Sep 12, 2021, 9:12 PM IST

नई दिल्ली : वस्त्र मंत्रालय (Textile Ministry) विशाल निवेश से वस्त्र पार्क (MITRA) स्थापित करने की योजना के लिए राज्यों का चयन चैलेंज मैथड (Challenge Method) यानी प्रतिस्पर्धा के जरिये करेगा. इस योजना के तहत देश में सात पार्क स्थापित किए जाने हैं. यह जानकारी एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने दी.

इस योजना की घोषणा बजट 2021-22 में की गई थी. वस्त्र सचिव यू पी सिंह (Textile secretary U. P. Singh) ने कहा कि इस योजना के लिए मंजूरी अग्रिम चरण में है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि मित्र योजना पर हमें मंत्रिमंडल की मंजूरी अगले 15 दिन में मिल जाएगी. इस योजना के लिए कई राज्य दौड़ में हैं. कई राज्य तो तीन या चार पार्क अपने यहां स्थापित करना चाहते हैं. इसी वजह से हमने राज्यों का चयन प्रतिस्पर्धा के जरिये करने का फैसला किया है.

सिंह ने कहा कि इन पार्कों के लिए 1,000 एकड़ जमीन के अलावा मंत्रालय कुछ और महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान दे रहा है. इसमें कच्चे माल की उपलब्धता, सभी प्रकार के ढांचे की उपलब्धता मसलन बंदरगाह, सड़क और रेल संपर्क के अलावा बिजली और पानी की उपलब्धता शामिल है.

पढ़ें :होजरी और रेडीमेड वस्त्र: क्या वैश्विक बाजार में चीन से आगे निकल सकता है भारत?

सचिव ने कहा कि राज्यों को इस योजना के लिए आवेदन करना होगा. हम रुचि पत्र (EOI) निकालेंगे. हम फॉर्मेट के अनुसार दस्तावेजों की मांग करेंगे और उसके बाद आकलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक पोर्टल भी तैयार किया जाएगा.

वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल ने हाल में कहा था कि कारोबारी अवसर हासिल करने के लिए हम राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा चाहते हैं. हम मित्र योजना में भी इस तरह की प्रतिस्पर्धा देखेंगे. हमें छह-सात कपड़ा पार्कों को अंतिम रूप देना है. राज्यों को इसके लिए जमीन, श्रम कानून, ढांचे और आकर्षक बिजली दरों को लेकर प्रतिबद्धता जतानी होगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details