नई दिल्ली : वस्त्र मंत्रालय (Textile Ministry) विशाल निवेश से वस्त्र पार्क (MITRA) स्थापित करने की योजना के लिए राज्यों का चयन चैलेंज मैथड (Challenge Method) यानी प्रतिस्पर्धा के जरिये करेगा. इस योजना के तहत देश में सात पार्क स्थापित किए जाने हैं. यह जानकारी एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने दी.
इस योजना की घोषणा बजट 2021-22 में की गई थी. वस्त्र सचिव यू पी सिंह (Textile secretary U. P. Singh) ने कहा कि इस योजना के लिए मंजूरी अग्रिम चरण में है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि मित्र योजना पर हमें मंत्रिमंडल की मंजूरी अगले 15 दिन में मिल जाएगी. इस योजना के लिए कई राज्य दौड़ में हैं. कई राज्य तो तीन या चार पार्क अपने यहां स्थापित करना चाहते हैं. इसी वजह से हमने राज्यों का चयन प्रतिस्पर्धा के जरिये करने का फैसला किया है.
सिंह ने कहा कि इन पार्कों के लिए 1,000 एकड़ जमीन के अलावा मंत्रालय कुछ और महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान दे रहा है. इसमें कच्चे माल की उपलब्धता, सभी प्रकार के ढांचे की उपलब्धता मसलन बंदरगाह, सड़क और रेल संपर्क के अलावा बिजली और पानी की उपलब्धता शामिल है.