सौमदत्त त्रिपाठी-भीलवाड़ा. भीलवाड़ा की पहचान वर्तमान में पूरे विश्व में 'टेक्सटाइल सिटी' के रूप (Textile City Bhilwara) में है. भीलवाड़ा में टेक्सटाइल की शुरुआत 1938 से हुई. सबसे पहले यहां मेवाड़ मिल की स्थापना हुई, उसके बाद 1962 में लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला (Laxmi Niwas Jhunjhunwala) ने राजस्थान स्पिनिंग और बुनाई की मिल की स्थापना की. तभी से यहां आधुनिक मशीन युक्त उद्योगों की स्थापना हो रही है. इसीलिए वर्तमान में पूरे विश्व में भीलवाड़ा कपड़े के क्षेत्र में प्रसिद्ध पा चुका है. यहां प्रतिवर्ष 120 करोड़ मीटर कपड़ा तैयार होता है. यहां के व्यापरियों का सालाना टर्नओवर 23 हजार करोड़ रुपए के करीब है. इन औद्योगिक इकाइयों के कारण काफी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिले हैं, जिससे भीलवाड़ा की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हुई है. यहां के उद्योगपति नए-नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. वर्तमान में यहां प्लास्टिक की खाली वेस्ट बोतलों से भी कपड़ा बना रहे हैं.
भील समाज के बाड़े से बना भीलवाड़ाः भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा कि भीलवाड़ा जो वर्तमान में दिखाई देता है, उसकी पृष्ठभूमि (History of Bhilwara) के पीछे जाते हैं तो पता चलता है कि भीलवाड़ा पूर्व में ऐतिहासिक नहीं था. वर्तमान भीलवाड़ा शहर की जगह एक छोटा कस्बा था, जिसमें भील समाज के लोग रहते थे. तब यहां भील समाज के बाड़े हुआ करते थे, तब से इनका नाम भीलवाड़ा पड़ा था. अंग्रेजों के कार्यकाल में यहां रेलवे लाइन निकली. फिर धीरे-धीरे विकास की गति आगे बढ़ती गई. सबसे पहले यहां लोग ट्रैक्टर कंप्रेसर , बोरिंग का व्यापार करते थे. उसके बाद अभ्रक की ईंट बनाने की शुरुआत हुई. उनके साथ ही भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया क्षेत्र में सेंड स्टोन के खनन के कारण पूरे देश में भीलवाड़ा को प्रसिद्धि मिली. लेकिन जब 1938 में मेवाड़ टेक्सटाइल की नींव रखी गई तब से भीलवाड़ा मे कपड़ा उद्योग जगत की शुरुआत (Textile Industries is lifeline for Bhilwara) हुई. मेवाड़ टेक्सटाइल का बनियान पूरे विश्व में बिकने के लिए जाता था. आज भीलवाड़ा का टेक्सटाइल उद्योग (Bhilwara Textile industries business) इतना मजबूत हो गया कि मुंबई का कपड़ा भी भीलवाड़ा बनने के लिए आ रहा है.
भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन (Bhilwara Textile Trade Federation) के जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने बताया कि सबसे पहले 1962 में भीलवाड़ा उद्योग समूह का राजस्थान स्पिनिंग और बुनाई मिल लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला (Laxmi Niwas Jhunjhunwala) की अगुवाई में स्थापित हुआ. उस समय नया रो मटेरियल, नया निर्माण और नई मार्केटिंग थी, लेकिन धीरे-धीरे उद्योग जमने लगा. भीलवाड़ा की स्पर्धा पूरे देश से थी लेकिन यहां की गुणवत्ता और विक्रय मूल्य कम होने के कारण यहां के उत्पादकों को देशभर में जगह मिली. वर्ष 2013 में रिक्स पॉलिसी आई, उसका श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को जाता है. इस पॉलिसी के कारण यहां नई-नई टेक्नोलॉजी की दिशा में बहुत विकास हुआ. यहां के विकास यात्रा में केंद्र सरकार की योजना का बहुत मायना है.
60 हजार लोगों को मिलता है रोजगार- भीलवाड़ा के टेक्सटाइल उद्योग (business of Textile industries in Bhilwara) में 40 हजार श्रमिकों को रोजगार मिलता है. साथ ही 20 हजार परिवारों को अप्रत्यक्ष रोजगार टेक्सटाइल इंडस्ट्री के कारण मिलता है. टेक्सटाइल उद्योग से प्रतिवर्ष 120 करोड़ मीटर कपड़ा निर्माण होता है. यहां के उद्यमियों का सालाना 23 हजार करोड़ रुपए का टर्नओवर है.
पढ़ें- City Lifeline अजमेर की आर्थिक रीढ़ है किशनगढ़ मार्बल मंडी, हर दिन 15 करोड़ का होता है कारोबार
टेक्सटाइल उद्योग ने बदली सूरतःकरीब 5 दशक पहले तक भीलवाड़ा शहर लगभग 50 से 60 हजार की आबादी वाला साधारण सा कस्बा था. लेकिन टेक्सटाइल क्षेत्र में रोजगार सृजन के बाद कई उद्योगपति भीलवाड़ा आए. साथ ही इन उद्योगों में काम करने वाले श्रमिक भी दूसरे प्रदेश से यहां रोजगार के लिए आने लगे. श्रमिक व उद्योगपतियों के आने के बाद भीलवाड़ा समय की रफ्तार के साथ विकास के पथ पर दौड़ने (Textile Industries is lifeline for Bhilwara) लगा.
लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला ने की पहले उद्योग की स्थापनाः मेवाड़ क्षेत्र के सभी उद्योगों के लिए एक औद्योगिक संगठन बना हुआ है, जो कि मेवाड़ टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन (Mewar Textile Trade Federation) के नाम से विख्यात है. इसका प्रमुख कार्यालय भीलवाड़ा में स्थित है. मेवाड़ टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन (Mewar Textile Trade Federation) के महासचिव आर.के. जैन ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा सबसे पहले यहां लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला ने उद्योग की स्थापना की. उससे पहले सिर्फ एमटीएम के नाम से मेवाड़ मिल प्रसिद्ध थी. अगर इन उद्योगों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार का अच्छा सहयोग मिलेगा तो आने वाले समय में भीलवाड़ा उद्योग जगत में और प्रसिद्ध होगा. दिसंबर 2021 में भीलवाड़ा में राज्य सरकार की ओर से औद्योगिक सम्मिट आयोजित किया गया. जिसमें दस हजार करोड़ रुपए के एमओयू के प्रस्ताव आए थे. लेकिन यहा के उद्योगपतियों के सामने सबसे बड़ी विडंबना यह है कि गुजरात व मध्यप्रदेश की तुलना में यहां की टेक्सटाइल नीति (Textile Policy of Rajasthan) कठोर है. अगर यहां की टेक्सटाइल नीति में सरलीकरण कर दिया जाए तो यहां के उद्योगपतियों को पलायन नहीं करना पड़ेगा. औद्योगिक इकाइयों के सामने पानी कमी की भी बहुत बड़ी समस्या है.