दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TET पेपर लीक मामला: UP STF ने प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को किया गिरफ्तार - UPTET 2021 paper leak case one arrest

टीईटी पेपर लीक मामले (TET paper leak case) में यूपी एसटीएफ (UP STF ) ने दिल्ली से एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार किया है.

TET paper leak case  (file photo)
TET पेपर लीक मामला (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 30, 2021, 7:01 PM IST

नोएडा : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 (UPTET 2021) के पेपर लीक होने के मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ (नोएडा इकाई) ने दिल्ली स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार किया है. इस मामले में थाना सूरजपुर में एसटीएफ के द्वारा विभिन्न प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है.
उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की नोएडा इकाई के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजकुमार मिश्रा ने बताया कि 28 नवंबर 2021 को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा होनी थी. परीक्षा वाले दिन प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर आ गया.

उन्होंने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी, तथा पेपर लीक करवाने में शामिल कई लोगों को उत्तर प्रदेश में विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कर रही एसटीएफ ने टीईटी परीक्षा (TET Exam) के दिल्ली में पेपर छापने वाली प्रिंटिंग प्रेस के मालिक राय अनूप प्रसाद को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. वह मूल रूप से गोरखपुर के निवासी हैं.

पढ़ें- UPTET Paper Leak : परीक्षाएं रद्द, कई गिरफ्तारियां, एसटीएफ कर रही जांच

मिश्रा ने बताया कि प्रसाद की दिल्ली के ओखला में प्रिंटिंग प्रेस है. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि कोलकाता, नोएडा, दिल्ली में स्थित विभिन्न प्रिंटिंग प्रेस में टीईटी की परीक्षा के प्रश्न पत्र छपवाए गए थे. इस मामले में एसटीएफ की तरफ से पांच प्रिंटिंग प्रेस के संचालकों के खिलाफ थाना सूरजपुर में गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है.

पढ़ें-यूपी की भाजपा सरकार में 8 से ज्यादा भर्ती परीक्षाओं के पेपर हुए लीक, जानिए कैसे हो रही सेंधमारी

इसे भी पढ़ें - यूपी टीईटी का पेपर लीक कराने वालों के घर पर चलेगा बुलडोजर : सीएम योगी आदित्यनाथ

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details