दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीन में लॉकडाउन का असर, शंघाई में टेस्ला की गीगा फैक्ट्री में प्रोडक्शन बंद - शंघाई में टेस्ला की गीगा फैक्ट्री

चीन के शंघाई शहर में कोरोना के मामले बढ़ने और पूरी दुनिया में लड़खड़ाई सप्लाई चेन का असर एलन मस्क की कंपनी टेस्ला पर भी पड़ा है. रिपोर्ट के अनुसार, चीन में लगे टेस्ला की गीगा फैक्ट्री में प्रोडक्शन बंद हो गया है.

Tesla halts Shanghai production
Tesla halts Shanghai production

By

Published : May 11, 2022, 9:43 PM IST

बीजिंग:वैसे तो दुनिया भर में कोरोना कहर बरपा रहा है मगर चीन में हालत ज्यादा खराब है. चीन के शंघाई शहर में लॉकडाउन लगा है. सरकार लोगों पर जबरदस्त सख्ती कर रही है और नियम तोड़ने वालों को सजा दे रही है. वहीं इसका असर दुनिया भर की सप्लाई चेन पर भी पड़ा है. हालत यह है कि शंघाई में टेस्ला की गीगा फैक्ट्री (Tesla's giga factory) में प्रोडक्शन एक बार फिर बंद हो गया है. पिछले साल भी जब दुनिया कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रही थी, तब टेस्ला की चीन स्थित फैक्ट्री में प्रोडक्शन बंद हो गया था. लंबे लॉकडाउन के बाद एलन मस्क की टेस्ला ने कुछ महीने पहले ही चीन स्थित फैक्टी में उत्पादन शुरू किया था. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार में गीगा फैक्ट्री में प्रोडक्शन बंद होने की पुष्टि की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सप्लाई चेन टूटने से टेस्ला की यूनिट अब लॉजिस्टिक्स समस्याओं का सामना कर रही है और टेस्ला के शंघाई असेंबली प्लांट में उत्पादन रुक गया है.

टेस्ला ने एक बयान में कहा कि लॉजिस्टिक्स की समस्याओं के कारण उसके गीगाफैक्ट्री-3 को कार के कलपुर्जों की डिलीवरी में देरी हुई. इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने दावा किया है कि फैक्ट्री चालू रहेगी. हालांकि कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या शंघाई की गीगा फैक्ट्री में उत्पादन अस्थायी रूप से बंद किया गया है या हमेशा के लिए. मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी में प्रोडक्शन क्राइसिस ऐसे समय में आया है, जब टेस्ला की अप्रैल की बिक्री एक महीने पहले की तुलना में लगभग 84 प्रतिशत गिरकर 10,757 वाहनों पर आ गई है.

SAIC मोटर और अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला जैसे प्रमुख उद्यमों ने अप्रैल के अंत में शंघाई में अपने उत्पादन शुरू किया था. ये कंपनियां अपने प्रोडक्शन का 80-90 प्रतिशत हिस्सा चीन में बनाती हैं. चीन ने प्रमुख कंपनियों के लिए काम फिर से शुरू करने और कोविड के प्रभाव को कम करने के लिए नई व्यवस्था शुरू की थी, जिसे वॉइट लिस्ट का नाम दिया गया था. फिलहाल शंघाई में अधिकारियों ने एक बार फिर कोविड प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया है और लोगों को घर में ही रहने की हिदायत दी है.

रिपोर्टस के अनुसार, कोरोना के संक्रमण को खत्म करने और बढ़ते हुए मामलों को रोकने के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने क्वारंटीन जोन बढ़ाने के आदेश दिए है. इसका उद्देश्य शंघाई में भीड़ को रोकना है. उनके इस आदेश से शंघाई में लोगों की प्रॉब्लम बढ़ गई है. कई इलाकों में लोग चिल्लाकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. शहर में खाने-पीने की दिक्कत भी बढ़ गई है. इस बीच शासन ने डायनमिक जीरो कोविड पॉलिसी का पालन करने का आग्रह किया है. साथ ही नियम तोड़ने और सरकार की पॉलिसी की आलोचना करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

(आईएएनएस)

पढ़ें : जीरो-कोविड नीति के तहत चीन में मानवाधिकार का उल्लंघन : अपने ही राष्ट्रगान को किया सेंसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details