बीजिंग:वैसे तो दुनिया भर में कोरोना कहर बरपा रहा है मगर चीन में हालत ज्यादा खराब है. चीन के शंघाई शहर में लॉकडाउन लगा है. सरकार लोगों पर जबरदस्त सख्ती कर रही है और नियम तोड़ने वालों को सजा दे रही है. वहीं इसका असर दुनिया भर की सप्लाई चेन पर भी पड़ा है. हालत यह है कि शंघाई में टेस्ला की गीगा फैक्ट्री (Tesla's giga factory) में प्रोडक्शन एक बार फिर बंद हो गया है. पिछले साल भी जब दुनिया कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रही थी, तब टेस्ला की चीन स्थित फैक्ट्री में प्रोडक्शन बंद हो गया था. लंबे लॉकडाउन के बाद एलन मस्क की टेस्ला ने कुछ महीने पहले ही चीन स्थित फैक्टी में उत्पादन शुरू किया था. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार में गीगा फैक्ट्री में प्रोडक्शन बंद होने की पुष्टि की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सप्लाई चेन टूटने से टेस्ला की यूनिट अब लॉजिस्टिक्स समस्याओं का सामना कर रही है और टेस्ला के शंघाई असेंबली प्लांट में उत्पादन रुक गया है.
टेस्ला ने एक बयान में कहा कि लॉजिस्टिक्स की समस्याओं के कारण उसके गीगाफैक्ट्री-3 को कार के कलपुर्जों की डिलीवरी में देरी हुई. इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने दावा किया है कि फैक्ट्री चालू रहेगी. हालांकि कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या शंघाई की गीगा फैक्ट्री में उत्पादन अस्थायी रूप से बंद किया गया है या हमेशा के लिए. मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी में प्रोडक्शन क्राइसिस ऐसे समय में आया है, जब टेस्ला की अप्रैल की बिक्री एक महीने पहले की तुलना में लगभग 84 प्रतिशत गिरकर 10,757 वाहनों पर आ गई है.
SAIC मोटर और अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला जैसे प्रमुख उद्यमों ने अप्रैल के अंत में शंघाई में अपने उत्पादन शुरू किया था. ये कंपनियां अपने प्रोडक्शन का 80-90 प्रतिशत हिस्सा चीन में बनाती हैं. चीन ने प्रमुख कंपनियों के लिए काम फिर से शुरू करने और कोविड के प्रभाव को कम करने के लिए नई व्यवस्था शुरू की थी, जिसे वॉइट लिस्ट का नाम दिया गया था. फिलहाल शंघाई में अधिकारियों ने एक बार फिर कोविड प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया है और लोगों को घर में ही रहने की हिदायत दी है.