दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: डोडा में चीनी पिस्टल और अन्य हथियारों समेत आतंकी गिरफ्तार - Terrorists with Chinese pistol

अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी के पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और कुछ गोलियां बरामद की गई हैं.

डोडा में आतंकवादी गिरफ्तार
डोडा में आतंकवादी गिरफ्तार

By

Published : Jun 27, 2022, 8:14 AM IST

Updated : Jun 27, 2022, 10:01 AM IST

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से एक आतंकवादी को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी. अधिकारियों ने बताया कि डोडा पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर एक आतंकवादी फरीद अहमद को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक चाइनीज पिस्तौल, दो मैगजीन, 14 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. आतंकी कोटी डोडा का निवासी बताया जा रहा है.

पुलिस ने कहा, अमरनाथ यात्रा के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके तहत पुलिस थाना डोडा के एक पुलिस टीम ने शहर के बाहरी इलाके में नाकाबंदी की, हथियार और गोला-बारूद ले जा रहे एक युवक को रोका. पुलिस ने बताया, आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। पता चला है कि फरीद अहमद को मार्च के महीने में एक संदिग्ध से हथियार और गोला-बारूद मिला था और उसे डोडा में पुलिस कर्मियों पर हमला करने का काम सौंपा गया था.

चीनी पिस्टल

पुलिस ने कहा कि समय पर इस नापाक साजिश को नाकाम कर दिया गया. स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Jun 27, 2022, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details