नई दिल्ली:खुफिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए एक खुफिया अधिकारी ने बताया कि कम से कम 80-100 अफगानिस्तान में प्रशिक्षित पाकिस्तानी आतंकी कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार सक्रिय हो चुके लॉन्च पैड पर इंतजार कर रहे हैं. वे भारत में घुसने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
अधिकारी ने कहा कि रिपोर्टों के अनुसार ऐसा लगता है कि कम से कम 80-100 पाकिस्तानी आतंकवादी जो कि अफगान युद्ध से लौटे हैं. वे बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा सेक्टर के साथ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में लॉन्च पैड पर मौजूद हैं और भारत में घुसपैठ का इंतजार कर रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी गर्मियों के दौरान भारत में घुसने की कोशिश कर सकते हैं. खुफिया एजेंसियों को यह भी संदेह है कि आतंकवादी आगामी अमरनाथ यात्रा के दौरान गड़बड़ी करने की कोशिश कर सकते हैं.
43 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होने जा रही है और यह 11 अगस्त तक चलेगी. अमरनाथ यात्रा दो साल के अंतराल के बाद हो रही है. हालांकि सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि वे किसी भी तरह की गड़बड़ी की कोशिश को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने नई दिल्ली में ईटीवी भारत से कहा कि हम सभी सुरक्षा इंतजामों के साथ तैयार हैं. जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए खुफिया अधिकारी ने कहा कि घाटी में शुक्रवार रात से हुई घटना को अफगानिस्तान से लौटे भाड़े के लोगों ने अंजाम दिया है.