दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Terrorists Target Kashmiri Pandits : आतंकियों के निशाने पर कश्मीरी पंडित, हाल ही में हुए हमलों पर एक नजर - kashmiri pandit pulwama ttack

आतंकियों ने एक बार फिर से जम्मू कश्मीर में दहशत फैलाने की कोशिश की है. आतंकियों ने पुलवामा में एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी. क्योंकि कश्मीर में दिन-प्रतिदिन हालात सामान्य होते जा रहे हैं, इसलिए आतंकियों के हाथ-पांव फूल चुके हैं. बार-बार वे कश्मीरी पंडितों की हत्या कर अपनी कायरता प्रदर्शन करते रहते हैं. आज के हमले से पहले भी कश्मीरी पंडितों पर कई बार हमले हो चुके हैं, आइए इन पर एक नजर डालते हैं.

kashmiri pandit got killed
निशाने पर कश्मीरी पंडित

By

Published : Feb 26, 2023, 1:31 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने फिर से एक कायराना कृत्य को अंजाम दिया है. आतंकियों ने बैंक के एक सिक्योरिटी गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी. उसका नाम संजय शर्मा है. वह कश्मीरी पंडित थे. जब से अनुच्छेद 370 की समाप्ति हुई है, आतंकियों ने टारगेट किलिंग की एक बार फिर से शुरुआत कर दी है. उनका मुख्य मकसद राज्य में दहशत को फैलाना है, ताकि यहां पर पंडितों की वापसी संभव न हो.

दरअसल, 370 हटने के बाद से राज्य में बहुत कुछ बदलाव हुआ है. धीरे-धीरे कर स्थिति सामान्य होने लगी. यहां पर आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ गई, निवेश को लेकर भी माहौल बदलने लगा है, लोग सिनेमा हॉल तक पहुंचने लगे हैं. हाल ही में पठान फिल्म को देखने लोग बड़ी संख्या में सिनेमा हॉल तक आए. लेकिन आतंकियों और उनको पनाह देने वालों के लिए यह स्थिति पूरी तरह से असहज करने वाली है. वे नहीं चाहते हैं कि राज्य में पंडितों की वापसी संभव हो सके. यही कारण है कि वे चुन-चुनकर पंडितों पर हमले कर रहे हैं. आज के हमले से पहले इस तरह के कई हमले हुए हैं, जिनमें कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया गया है. आइए ऐसे ही कुछ हमलों पर एक नजर डालते हैं.

पिछले साल 15 अक्टूबर को आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या की जिम्मेदारी कश्मीरी फ्रीडम फाइटर्स नाम के एक संगठन ने ली थी.

इस घटना से पहले 16 अक्टूबर 2022 को कायर आतंकियों ने दो कश्मीरी पंडित भाइयों पर हमला किया था. इस हमले में सुनील कुमार भट्ट की मृत्यु हो गई थी, जबकि उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था. दोनों भाई सेब के बगीचे में काम करने के लिए जा रहे थे, तभी उन पर हमला किया गया. इस घटना में आतंकी आदिल वानी की भूमिका थी.

इससे पहले 25 मई 2022 को एक और घटना से पूरे देश को हिलाकर रख दिया था, वह थी टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट पर हमला. आतंकियों ने अमरीन भट की घर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना की जिम्मेदारी टीआरएफ संगठन ने ली थी. इस घटना में अमरीन भट का भतीजा जुबैर भी घायल हो गया था, वह मात्र 10 साल का था.

12 मई 2022 को आतंकियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या कर दी थी. राहुल बड़गाम जिले में एक रेवेन्यू अधिकारी थे. आतंकियों ने उनके ऑफिस में घुसकर हमला किया था. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर ने ली थी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराया था.

2021 में श्रीनगर में माखन लाल नाम के एक शख्स की हत्या कर दी थी. वह उस समय इकबाल पार्क में थे. माखन लाल उन लोगों में थे, जिन्होंने श्रीनगर को छोड़ना मुनासिब नहीं समझा, उस समय भी जब 1990 में पंडितों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा था. इस हमले की भी जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 1990 से लेकर अब तक आतंकियों के हमले में 400 से अधिक कश्मीरी पंडित मारे गए हैं.

ये भी पढ़ें :Kashmiri pandit killed: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details