नई दिल्ली:अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट कंट्री रिपोर्ट्स ऑन टेररिज्म 2021 (US state department report) के मुताबिक भारत में आतंकवादियों ने हमले का तरीका बदला है. अब वे नागरिकों को ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं. वह हमले के लिए आईईडी तक का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें वायु सेना के अड्डे पर ड्रोन का उपयोग करके विस्फोटक हमला शामिल है.
सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि एक साल के दौरान, जम्मू-कश्मीर में 153 आतंकवादी हमले हुए, जिसमें 274 मौतें हुईं. मारे गए लोगों में 45 सुरक्षाकर्मी, 34 नागरिक और 193 आतंकवादी शामिल थे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि मणिपुर में 1 नवंबर को भीषण हमला हुआ था, जिसमें मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और मणिपुर नागा पीपुल्स फ्रंट ने घात लगाकर सात लोगों को मार डाला था, जिसमें एक भारतीय सेना अधिकारी और उनकी पत्नी और नाबालिग बेटे शामिल थे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में आतंकवाद ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर (J & K), पूर्वोत्तर राज्यों और मध्य भारत के कुछ हिस्सों को प्रभावित किया. रिपोर्ट के मुताबिक 'भारत में सक्रिय आतंकवादी समूहों में लश्कर ए तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन, आईएसआईएस, अल-कायदा, जमात-उल-मुजाहिदीन और जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश शामिल हैं.' रिपोर्ट में कहा गया है कि सीमा सुरक्षा बलों सहित भारतीय कानून प्रवर्तन बजट, स्टॉफ की कमी और उपकरण बाधाओं का सामना करते हैं.