अगरतला : त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास स्थित एक गांव से प्रतिबंधित नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) के आंतकियों द्वारा अगवा किए गए तीन मजदूरों को 17 दिनों की कैद के बाद रिहा कर दिया गया है. हालांकि, एक व्यापारी 35 वर्षीय लितन नाथ का अभी भी पता नहीं लग पाया है, जिन्हें 27 नवंबर को त्रिपुरा-मिजोरम सीमा के साथ लगते उत्तरी त्रिपुरा के एक दूरदराज के गांव मालदा कुमार पाड़ा से आदिवासी गुरिल्लाओं द्वारा बंदूक की नोक पर उठा लिया गया था. अपहरण के 28 दिनों के बाद भी नाथ का पता नहीं चल सका है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल और अन्य अर्धसैनिक बलों और राज्य बलों के बढ़ते दबाव का सामना करते हुए, एनएलएफटी आतंकवादियों ने बुधवार रात तीन अपहृत व्यक्तियों को भारत-बांग्लादेश सीमा के साथ लगती जगह पर एक पहाड़ी वन क्षेत्र में छोड़ दिया है.
सुपरवाइजर सुभाष भौमिक (48), जेसीबी चालक सुबल देबनाथ (37) और मजदूर गण मोहन त्रिपुरा (37) को गत सात दिसंबर को अगवा कर लिया गया था.