दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शोपियां, पुलवामा में सीआरपीएफ शिविरों पर ग्रेनेड हमला, दो जवान घायल

आतंकियों ने इन हमलों को सीआरपीएफ के 83वें स्थापना दिवस पर अंजाम दिया. बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जम्मू में सीआरपीएफ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.

grenade attack at CRPF camp
सीआरपीएफ शिविर पर ग्रेनेड हमला

By

Published : Mar 19, 2022, 10:38 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 11:10 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में शनिवार को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविरों पर ग्रेनेड फेंके, जिससे दो जवान घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'रात लगभग आठ बजकर 10 मिनट पर, आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के जैनापुरा इलाके के बाबापोरा में सीआरपीएफ की 178वीं बटालियन के शिविर पर ग्रेनेड फेंका.' उन्होंने कहा कि ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया, जिससे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अधिकारी के अनुसार, एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल इलाके के नोडाल में सीआरपीएफ की 180वीं बटालियन पर ग्रेनेड फेंका. इस हमले में एक सीआरपीएफ जवान घायल हो गया. हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेरीबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें- हाफिज सईद, यासीन मलिक, शब्बीर शाह पर यूएपीए के तहत कार्रवाई का आदेश

Last Updated : Mar 19, 2022, 11:10 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details