श्रीनगर:कुलगाम जिला के गोपालपोरा इलाके में स्थित हाई स्कूल की एक शिक्षिका को आतंकवादियों ने गोली मार दी. शिक्षिका को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर दी है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार हिंदू समुदाय की शिक्षिका सांबा (जम्मू संभाग) की रहने वाली थी. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के सांबा की रजनी बाला (36) कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में शिक्षिका के रूप में तैनात थीं.
वह गोलीबारी में घायल हो गईं. घायल शिक्षिका को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. पुलिस ने कहा कि इस कायरता पूर्ण हमले का करारा जवाब दिया जाएगा. कश्मीर जोन पुलिस की ओर से कहा गया कि इस अपराध में शामिल आतंकियों की जल्द ही पहचान कर उन्हें पकड़ा जाएगा.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में महिला टीचर की हत्या मई के महीने में किसी कश्मीरी पंडित की यह दूसरी हत्या है. 12 मई को बड़गाम जिले की चदूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर राहुल भट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कश्मीर में निशाना बनाकर एक महीने में यह सातवीं हत्या है. पीड़ितों में से तीन ऑफ-ड्यूटी पुलिसकर्मी थे, जबकि चार नागरिक थे.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : अवंतीपोरा में दो आतंकी मार गिराए, AK 47 राइफल बरामद
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो स्थानीय आतंकवादी मारे गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके के राजपोरा में सोमवार देर रात सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवाद रोधी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई जिसमें दो आतंकवादी मारे गये.
पाकिस्तानी आतंकियों की कायरना हरकत बता शिक्षिका की हत्यारों को कभी न भूलने वाला सबक सिखाएंगे: मनोज सिन्हा
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कुलगाम में एक सरकारी स्कूल में घुसकर हिंदू शिक्षिका की आतंकवादियों द्वारा हत्या करने की मंगलवार को निंदा करते हुए कहा कि हमलावरों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा जो वे कभी नहीं भूल पाएंगे. सिन्हा ने कहा, 'स्कूल शिक्षिका रजनी बाला पर आतंकी हमला सबसे निंदनीय कृत्य है. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.' उन्होंने कहा कि इस हमले के लिए आतंकवादियों और उनके मददगारों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा जो वे कभी नहीं भूल पाएंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी हमले की निंदा की. आजाद ने ट्वीट किया, 'एक हफ्ते में कश्मीर में दो महिलाओं, अमरीन भट और रजनी बाला की लक्षित हत्या की दिल दहला देने वाली घटनाओं के बारे में जानकर मुझे दुख हुआ है. मैं रजनी बाल की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं.' उन्होंने कहा, 'मैं प्रशासन से बेगुनाह नागरिकों की जिदंगी की हिफाज़त के लिए कड़े कदम उठाने की गुजारिश करता हूं. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.'
माकपा नेता एम वाई तारिगामी ने शिक्षिका की हत्या को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा, 'आम नागरिकों की हत्याओं की लंबी सूची में एक और मामला जुड़ गया है. ऐसा लगता है कि खूनखराबे का कोई अंत नहीं है. प्रशासन को इन कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर तैनात करना चाहिए और उन्हें सुरक्षित आवास मुहैया कराने चाहिए.'
इधर, जम्मू कश्मीर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने इस वारदात को पाकिस्तानी आतंकियों की कायरना हरकत बताते हुए कहा, 'कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में एक हिंदू महिला अध्यापक श्रीमती रजनी बाला जी की निर्मम हत्या कर महापाप किया है, इन पापी आसुरों को इस पाप की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
जम्मू कश्मीर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना का बयान नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'बेहद दुखद. निहत्थे नागरिकों पर निशाना बनाकर किए गए हालिया हमलों की लंबी सूची में यह एक और हमला है. निंदा एवं शोक के शब्द और सरकार का आश्वासन कि स्थिति सामान्य होने तक वे चैन से नहीं बैठेंगे, सभी खोखले प्रतीत होते हैं. रजनी की आत्मा को शांति मिले.' उन्होंने कहा कि रजनी जम्मू संभाग के सांबा जिले की निवासी थीं. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सरकारी शिक्षिका के तौर पर काम कर रही थीं. एक घिनौने हमले में उनकी जान चली गई. मेरी संवेदनाएं उनके पति राजकुमार और परिवार के साथ हैं. हिंसा के कारण एक और घर तबाह हो गया.
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर में हालात सामान्य होने के केंद्र के लगातार दावों के बीच लक्षित हत्याओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत सरकार के कश्मीर में हालात सामान्य होने के फर्जी दावों के बीच बढ़ते लक्षित हत्याओं के मामले गहरी चिंता का विषय हैं.' उन्होंने कहा कि कायरता के इस कृत्य की निंदा करती हूं, दुख की बात है कि ये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा फैलाई मुस्लिम विरोधी बातों का अंजाम हैं.
सज्जाद लोन ने भी हत्या की निंदा करते हुए कहा कि कायरता ने एक बार फिर बेशर्मी की सभी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने कहा, 'कुलगाम में सांबा की रहने वाली एक मासूम महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
भाजपा के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने भी हमले की कड़ी निंदा की और कहा, 'कुलगाम में आतंकवाद की एक और कायराना हरकत. निहत्थे नागरिकों पर हमला करना, वह भी महिलाओं पर, कोई बहादुरी नहीं बल्कि हताशापूर्ण कृत्य है.'
गौरतलब है कि मई के महीने में दूसरी बार किसी गैर-मुस्लिम की हत्या की गई है. 12 मई को राहुल भट की बडगाम जिले की चदूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मई महीने के दौरान कश्मीर में लोगों को निशाना बनाकर हत्या करने के सात मामले सामने आए हैं. इनमें से चार नागरिक और तीन पुलिसकर्मी थे, जो ड्यूटी पर तैनात नहीं थे.