श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को आतंकवादी हमले में पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटी घायल हो गई. वेरीनाग में आतंकियों ने पुलिस कांस्टेबल सज्जाद अहमद मलिक की पत्नी और बेटी को मोली मार दी है. अधिकारियोें ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि कथित आतंकवादी डोरू इलाके के कोकारगुंड में कांस्टेबल सज्जाद मलिक के घर में घुस आए और उन्होंने मलिक की पत्नी नाहिदा जान और बेटी मदीहा पर गोलियां चलाई. उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है.