श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से बताया गया कि पुलवामा में उगरगुंड नेवा में आतंकवादियों ने एक बाहरी मजदूर पर फायरिंग की है. मुनीरुल इस्लाम पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और पुलवामा में काम करते हैं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत स्थिर है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना उगरगुंड इलाके में सुबह के समय हुई. उन्होंने बताया कि मामले में पूछताछ की जा रही है.
कश्मीर में आतंकियों ने फिर बाहरी मजदूर को मारी गोली, भर्ती - पुलवामा न्यूज़
जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से बताया गया कि पुलवामा में उगरगुंड नेवा में आतंकवादियों ने एक बाहरी मजदूर पर फायरिंग की है. मुनीरुल इस्लाम पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और पुलवामा में काम करते हैं.
![कश्मीर में आतंकियों ने फिर बाहरी मजदूर को मारी गोली, भर्ती कश्मीर में आतंकियों ने फिर बाहरी मजदूर को मारी गोली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16262108-thumbnail-3x2-kashmir.jpg)
कश्मीर में आतंकियों ने फिर बाहरी मजदूर को मारी गोली
कश्मीर में आतंकियों ने फिर बाहरी मजदूर को मारी गोली
बता दें, इससे पहले 12 अगस्त को, संदिग्ध आंतकियों ने जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में 19 वर्षीय गैर स्थानीय मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसकी पहचान बिहार के रहने वाले मोहम्मद अमरेज के रूप में हुई थी. वह बिहार के मधेपुरा स्थित बेसढ़ का रहने वाला था.
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में गैर स्थानीय मजदूर की गोली मारकर हत्या
Last Updated : Sep 2, 2022, 3:18 PM IST