अनंतनाग:दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक पुलिसकर्मी पर गोली चलाने की घटना सामने आई है. घटना जिले के बिजबेहरा इलाके में घटी. घटना के बारे में बताते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि, रविवार को बिजबेहरा इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी पर गोली चला दी, जिसमें वह घायल हो गया.
कश्मीर में आतंकियों ने पुलिसकर्मी पर चलाई गोली, हालत स्थिर - आतंकियों ने पुलिसकर्मी चलाई गोली बिजबेहरा
कश्मीर के बिजबेहरा इलाके में रविवार को आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी पर गोली चला दी जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. पुलिसकर्मी की हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
आतंकियों ने पुलिसकर्मी चलाई गोली बिजबेहरा
उन्होंने बताया कि आतंकियों ने पुलिसकर्मी पर अचानक फायरिंग कर दी जिससे वह घायल हुआ है. फिलहाल उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है जहां उपचार के बाद अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इस घटना के बाद हमलावर आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: कुलगाम मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी ढेर