दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलवामा में आतंकियों ने CRPF जवानों पर किया हमला, एक शहीद

पुलवामा में आतंकियों ने पुलिस और CRPF के जवानों पर हमला किया (militant attack in JKs Pulwama). इस हमले में एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक नागरिक घायल हुआ है. इलाके में घेराबंदी कर सर्चऑपरेशन चलाया गया है.

CRPF
सीआरपीएफ पर हमला

By

Published : Jul 17, 2022, 3:06 PM IST

Updated : Jul 17, 2022, 9:35 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को एक आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक अधिकारी शहीद हो गया, जबकि एक नागरिक घायल हुआ है. यह जानकारी पुलिस ने दी.

हमले में जवान शहीद, एक नागरिक घायल

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अपराह्न करीब 2:15 बजे आतंकवादियों ने पुलवामा के गंगू चौराहा इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त चौकी पर गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि इस आतंकी घटना में 182 बटालियन सीआरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया और शहादत प्राप्त की.

एएसआई विनोद कुमार शहीद

प्रवक्ता ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच से पता चला कि आतंकवादियों ने पास के सेब के बागों का फायदा उठाकर दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के गंगू चौराहा क्षेत्र के पास सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. इस हमले में एक नागरिक भी घायल हो गया. उसकी पहचान नज़ीर अहमद कुचेयो पुत्र अब रज़ाक कुचे निवासी मंडुना पुलवामा के रूप में हुई है. उसका इलाज चल रहा है.

इस बीच, अधिकारी घटना की पूरी परिस्थितियों का पता लगाने पर काम कर रहे हैं. प्रवक्ता ने कहा, 'बागों सहित पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है.'

पढ़ें- जम्मू कश्मीर : मेंढर पुंछ में संदिग्ध ड्रोन दिखने पर सुरक्षाबलों ने चलाई गोली

Last Updated : Jul 17, 2022, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details