अनंतनाग : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में शुक्रवार को आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी के ऊपर गोलीबारी की. इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. जम्मू कश्मीर पुलिस ने ये जानकारी दी है. जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में किर कदल इलाके में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर आतंकियों ने गोलीबारी की है. इस गोलीबारी में पुलिस का एक जवान घायल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक घटना के तुरंत बाद घायल पुलिसकर्मी को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है,जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ये घटना उस वक्त हुई जब सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान गश्त लगा रहे थे. फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. आतंकियों की तलाश में आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बाकी ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है.