गयाःअहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के मुख्य आरोपियों में से एक आतंकी तौसीफ पठान (Sentenced Terrorist Tausif Pathan) गया सेंट्रल जेल में खूंखार हो गया है. जानकारी के मुताबिक बीते दिनों उसने गया जेल के दो सुरक्षा गार्डों को अपने दांत गड़ाकर घायल (Terrorist Tausif Pathan Attacked On Security Guard) कर दिया. माना जा रहा है कि वह भागने की फिराक में रहता है और इसी कोशिश में उसने इस तरह की हरकत की. इस घटना के बाद जेल प्रशासन काफी चौकन्ना हो गया है.
ये भी पढ़ें-'नीतीश जी... मेरी जान को खतरा है, आतंकवादी के साथी करते हैं पीछा, मुझे दें पूर्ण सुरक्षा'
सकते में है जेल प्रशासनः गया सेंट्रल जेल के दो सुरक्षाकर्मियों पर दांत गड़ा कर हमला करने की बात फैलते ही जेल प्रशासन सकते में आ गया. इसके बाद किसी तरह सुरक्षा गार्डों को उसके चंगुल से मुक्त कराते हुए स्थिति को काबू में किया गया. जेल प्रशासन खूंखार हुए आतंकी तौसीफ को लेकर काफी सतर्क है. गया जेल में बंद ये आतंकी लगातार अपनी हरकतों से परेशानी का सबब बना हुआ है. जेल से भागने के लिए वो तरह-तरह की प्लानिंग करता है. हालांकि इस मामले में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई. आतंकी तौसीफ की हर गतिविधियों पर अब जेल प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है, ताकि वो किसी बड़ी घटना को अंजाम न दे सके.
अदालत ने सुनाई थी फांसी की सजाःइसी साल 18 फरवरी को अहमदाबाद की अदालत ने अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के आरोप में 38 अभियुक्तों को फांसी की सजा सुनाई थी. इसमें गया जेल में बंद तौसीफ पठान का भी नाम शामिल था. गया जेल में बंद तौसीफ की ऑनलाइन पेशी होती थी. पहले से ही सिरदर्द बना आतंकी तौसीफ अहमदाबाद की अदालत द्वारा फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद बंद गया सेंट्रल जेल में अब और खूंखार बन गया है. उसकी हरकतों के कारण पूरा जेल प्रशासन अलर्ट मोड में है. गया से उसके पकड़े जाने के बाद देश के कई राज्यों की एटीएस की टीम ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर ले जाकर उसके द्वारा संचालित आतंकी नेटवर्क को खंगाला था.