लखनऊ:यूपी एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार जैश आतंकी नदीम बम बनाने के लिए 70 पेज बुकलेट को पढ़ रहा था. यह बुकलेट जैश ए मोहम्मद ने नदीम को ऑनलाइन भेजी थी. Explosive Course Fidae Force नाम से बुकलेट में बम बनाने के सभी तरीकों की जानकारी दी गयी है.
जैश ए मोहम्मद आतंकी नदीम 70 पेज की किताब पढ़कर बना रहा था आत्मघाती बम
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार जैश आतंकी नदीम आत्मघाती बम बनाने की तैयारी कर रहा था. इसके लिए उसको आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने एक 70 पन्नों की किताब Explosive Course Fidae Force भेजी थी.
ये भी पढ़ें- बांदा नाव दुर्घटना में सर्च ऑपरेशन जारी, 4 और शव मिले
यूपी एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक पूछताछ में मुहम्मद नदीम ने बताया गया कि उसे अफगानिस्तान व पकिस्तान में सक्रिय JeM व TTP के आतंकवादी स्पेशल ट्रेनिंग देने के लिए पाकिस्तान बुला रहे थे जिस पर वह वीज़ा लेकर पाकिस्तान जाता और वहां पर जैश-ए-मुहम्मद की आतंकी ट्रेनिंग लेता, साथ ही वह मिस्र देश के माध्यम से सीरिया एवं अफगानिस्तान जाने की भी योजना बना रहा था.
पुलिस ऑफिस उड़ाने की फिराक में था आतंकी: पाकिस्तान में रहने वाले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकी सैफुल्ला ने मुहम्मद नदीम को फिदायीन हमले के लिए तैयार करने के लिए Explosive Course Fidae Force की बुकलेट सोशल मीडिया के जरिये दी थी. जिसको मुहम्मद नदीम ने पढ़ा और बम बनाने सामग्री को इकठ्ठा करने की फिराक में था जिससे वह किसी सरकारी भवन व पुलिस परिसर पर फिदायीन हमला कर सके .पूछताछ में मुहम्मद नदीम ने बताया पाकिस्तान के जैश-ए-मुहम्मद (JeM ) के आतंकी ने उसको नूपुर शर्मा की हत्या करने का टास्क भी दिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप