कालीकट:केरल के कालीकट ट्रेन आगजनी मामले में जांच दल ने आतंकी लिंक की पुष्टि की है. विशेष जांच दल का नेतृत्व कर रहे एडीजीपी एमआर अजीत कुमार ने कहा है कि आरोपी शाहरुख सैफी आतंकवादी प्रकृति के वीडियो देखता था. शाहरुख सैफी लगातार जाकिर नाइक और इसार अहमद जैसे विवादित टीवी प्रचारकों के भड़काऊ वीडियो देखता रहा है. आरोपी शाहरुख सैफी अपराध करने की योजना के साथ केरल आया था. आरोपियों को स्थानीय मदद मिली या नहीं, इसकी जांच की जा रही है.
एडीजीपी एमआर अजीत कुमार ने कहा है कि जांच टीम ने मामले में यूएपीए को जोड़ते हुए कोर्ट को रिपोर्ट सौंप दी है. गैरकानूनी गतिविधि निषेध अधिनियम की धारा 15, 16 के तहत आरोप लगाया गया है, चूंकि कल छुट्टी थी इसलिए विशेष जांच दल ने कल रात कोझिकोड मजिस्ट्रेट-1 को उनके घर पहुंचकर रिपोर्ट सौंपी.
ट्रेन में आगजनी की घटना में आतंकी लिंक मिलने के बाद यूएपीए (Unlawful Activities Prevention Act) यानी गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम लगाया गया था. इसके साथ ही खबर है कि एनआईए जांच अपने हाथ में ले सकती है. इस बीच आरोपी शाहरुख सैफी की हिरासत की अवधि कल खत्म हो जाएगी. आरोपी से आंध्र प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने भी पूछताछ की थी.