जम्मू : नियंत्रण रेखा के पार से एक आतंकवादी ने पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की काेशिश की. पहले से अलर्ट सेना काे इस घुसपैठ की कोशिश का पता चल गया.
सेना ने तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर एक आतंकी को मार गिराया है. मारे गए आतंकी के पास से हथियार बरामद की गई है.
आपकाे बता दें कि सेना के जवानों द्वारा चुनौती दिए जाने पर आतंकवादी के साथ भीषण गोलाबारी हुई. जिसमें सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया और घटना स्थल से एके-47 राइफल के साथ मारे गए आतंकी का शव भी बरामद किया गया. सेना के मुताबिक इलाके में अभी ऑपरेशन जारी है.
इसे भी पढ़ें :जम्मू-कश्मीर : कुलगाम एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी
आपकाे बता दें कि सेना के सतर्क सैनिकों की यह कार्रवाई नियंत्रण रेखा पर किसी भी दुस्साहस को नाकाम करने में भारतीय सेना के संकल्प को स्पष्ट करती है.