पुलवामा:जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित अवंतीपोरा इलाके में मंगलवार तड़के एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. एक आतंकी की पहचान हो गई है. वह कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल था और पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) के लिए काम करता था. इलाके में सुरक्षा बल घेराबंदी कर तलाशी अभियान में जुटे हैं.
कश्मीर के एडीजीपी के अनुसार मारे गए आतंकवादी की पहचान पुलवामा के अकीब मुस्ताक भट के रूप में हुई है. उसने शुरुआत में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के लिए काम किया था, आजकल वह टीआरएफ के साथ काम कर रहा था. वह कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल था. पुलिस के अनुसार घटनास्थल से आपत्तिजनक सामान और गोलाबारूद बरामद किए गए हैं.
पुलिस अधिकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया. गोलीबारी के दौरान घायल हुए जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान वह शहीद हो गया. जानकारी के अनुसार जवान ने 92 बेस अस्पताल में दम तोड़ दिया.
कश्मीर ज़ोन के पुलिस अधिकारी के ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि पुलवामा जिले के पडगम्पोरा अवंतीपोरा में मुठभेड़ हुई. दो आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए. सर्च ऑपरेशन जारी है. जानकारी के अनुसार पडगम्पोरा अवंतीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली. इस सूचना पर सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया.
सुरक्षा बल आतंकियों के ठिकाने की ओर बढ़ रहे थे इस बीच उनके ऊपर गोलीबारी की गई. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. इस तरह दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में दो आतंकी मारे गये. इस गोलीबारी में दो जवान भी घायल हो गए. इसमें एक जवान शहीद हो गया. फिलहाल सुरक्षा बल इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें- Attached Residential Houses in Srinagar : SIU ने आतंकियों को जानबूझकर शरण देने वालों के 4 घर कुर्क किए
बता दें कि इससे पहले रविवार को एक और लक्षित हत्या में आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा पर गोलीबारी की. घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया था जब वह पुलवामा जिले में स्थानीय बाजार के रास्ते में थे. उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से ही सुरक्षा बल इलाके में सक्रिय हो गए और आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान में जुट गए थे.