बारामूला : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के वानीगाम बाला इलाके में शनिवार को हुई मुठभेड़ में एक लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी मारा गया, जबकि सेना के दो जवान और पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. शुरुआती फायरिंग में सेना का एक खोजी कुत्ता भी मारा गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है, जबकि तलाशी अभियान जारी है. पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल, तीन एके-पत्रिकाएं, सात एके-राउंड, एक पाउच और एक बैग सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. बरामद सभी सामग्रियों को आगे की जांच के लिए केस रिकॉर्ड में ले लिया गया है. इस बीच बारामूला जिले के बिनेर इलाके में शनिवार शाम एक और मुठभेड़ हुई.
पढ़ें: सेना के डॉग 'एक्सल' की आतंकियों की गोली से मौत
पुलिस ने बारामूला में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के नए आतंकी की पहचान कर ली है. जैश-ए-मुहम्मद से जुड़े नए भर्ती किए गए आतंकवादी की पहचान कुपवाड़ा निवासी के रूप में की, जो आज बारामूला में एक मुठभेड़ के दौरान मारा गया. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की और बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान अख्तर हुसैन भट उर्फ आबिद भाई पुत्र गुलाम अहमद भट निवासी त्रिच कुपवाड़ा के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि वह इस साल 16 जुलाई से अपने आवास से लापता था.