दिल्ली

delhi

कई सीरियल किलिंग में शामिल रहा आतंकी दानिश भट शोपियां में ढेर

By

Published : Aug 31, 2022, 11:39 AM IST

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

Terrorist Danish Bhat, who was involved in many serial killings, killed in Shopian
कई सीरियल किलिंग में शामिल रहा आतंकी दानिश भट शोपियां में ढेर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. नागबल क्षेत्र के हुशंगपोरा गांव में मंगलवार को शोपियां पुलिस द्वारा आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में मिली विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था. पुलिस ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही संयुक्त तलाशी दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, छिपे हुए आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया और मुठभेड़ हुई.

पढ़ें: शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

विजय कुमार, एडीजीपी कश्मीर ने कहा कि एसएसपी शोपियां को सूचना मिली कि नागबल इलाके में 3 आतंकी छिपे हुए हैं. पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने इलाके को घेर लिया और मुठभेड़ शुरू कर दी गई. इनमें से एक आतंकी दानिश भट कई सीरियल किलिंग में शामिल था के साथ दो अन्य आतंकवादियों के मार गिराया गया है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में, प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन स्थानीय आतंकवादी मारे गए और उनके शव भी बरामद कर लिए गए.

पढ़ें: शोपियां में आतंकी हमला, एक कश्मीरी पंडित की मौत

मारे गए आतंकवादी की पहचान लादी इमामसाहिब निवासी दानिश खुर्शीद भट, अमरबुग इमामसाहिब निवासी तनवीर अहमद वानी और चेरमार्ग निवासी तौसीफ अहमद भट के रूप में हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तीनों आतंकवादी पुलिस, सुरक्षा बलों और नागरिक अत्याचारों पर हमले समेत कई आतंकी अपराध के मामलों में शामिल थे. दानिश खुर्शीद भट और तनवीर अहमद वानी युवाओं को भर्ती करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details