दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आतंकवादियों ने श्रीनगर में भाजपा नेता के आवास पर किया हमला, एक पुलिसकर्मी की मौत - एक पुलिसकर्मी की मौत

श्रीनगर के नौगाम में बीजेपी नेता अनवर खान के घर अबरी बाग पर आतंकवादियों ने हमला किया. इस हमले में कांस्टेबल रमीज राजा घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

terrorist-
terrorist-

By

Published : Apr 1, 2021, 12:53 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 6:20 PM IST

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम इलाके में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने एक भाजपा नेता के आवास पर गोलियां चलाई जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाजपा नेता अनवर अहमद सुरक्षित हैं. अहमद बारामुला के लिए पार्टी के जिला महासचिव तथा कुपवाड़ा जिले के प्रभारी हैं.

अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार सुबह शहर के बाहरी इलाके में अरिगाम नौगाम में अहमद के आवास पर गार्ड चौकी पर गोलियां चलाईं. गोलीबारी में कांस्टेबल रमीज राजा घायल हो गया और उन्हें शहर के एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

आतंकी हमला

एसएमएचएस अस्पताल के मेडिकल अधीक्षक डॉ. नजीर चौधरी ने बताया कि पुलिसकर्मी को जब अस्पताल लाया गया तो उनकी पहले ही मौत हो गई थी. आतंकवादी घटनास्थल से एक एसएलआर राइफल के साथ फरार हो गए. भाजपा के मीडिया प्रभारी मंजूर भट ने कहा कि पार्टी की कश्मीर इकाई इस हमले की कड़ी निंदा करती है.

आतंकी हमला

आईजी विजय कुमार का बयान

IGP कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि भाजपा नेता के घर के बाहर सुरक्षाकर्मी लगे हुए थे. बुर्का पहने एक आतंकी आया. उसने दरवाजा खटखटाया, सुरक्षाकर्मियों को लगा कि कोई महिला होगी, उन्होंने दरवाजा खोला. दो आतंकी आए उन्होंने फायरिंग की और हमारे जवान शहीद हो गए. बाद में एक आतंकी और आता है. घटना में 4 आतंकी शामिल थे. 2 आतंकियों की पहचान हो चुकी है, वे लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं. हम लोग जल्द ही ऑपरेशन चलाकर आतंकियों को समाप्त कर देंगे.

भाजपा नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

भारतीय जनता पार्टी के महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने नौगाम में भाजपा के प्रमुख नेता पर हमले की निंदा की और पुलिस की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अनवर खान के आवास पर हमला किया और निर्दोष पुलिस को मार डाला, हम प्रशासन और पुलिस से भाजपा के प्रमुख नेताओं के लिए उचित सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह करते हैं. उन्होंने कहा कि देश के सभी भाजपा नेता इस कठिन परिस्थिति में परिवार द्वारा खड़े हैं. जो लोग इस कृत्य के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें निष्प्रभावी किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ : सुरक्षा बलों ने दो आईईडी बम का पता लगाया, नक्सली हमला टला

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर उनके पास से अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की है.
घाटी में सेना ने आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details