दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों का सेना के दो वाहनों पर हमला, चार जवान शहीद, कई घायल

जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने सेना की दो गाड़ी पर हमला कर दिया. घटना में चार जवान शहीद हो गए, वहीं कई जवान घायल हो गए हैं. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करने के साथ ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. Jammu and Kashmir,Terrorists attacked in Poonch

Militants attacked an army vehicle in Poonch
जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर किया हमला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 10:26 PM IST

एक रिपोर्ट

पुंछ/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर गुरुवार को घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें चार सैनिक शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सैन्यकर्मियों को एक घेराबंदी और तलाशी अभियान स्थल पर ले जा रहे वाहनों पर सुरनकोट थाना के अंतर्गत आने वाले ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर अपराह्न करीब पौने चार बजे हमला किया गया.

देखें वीडियो

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर पुंछ जिले के ढेरा की गली इलाके में बुधवार रात एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया और वहां मुठभेड़ शुरू हो गई थी. अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त जवान घटनास्थल की ओर बढ़ रहे थे, तभी आतंकवादियों ने दो वाहनों - एक ट्रक और एक जिप्सी - पर गोलीबारी की, जिसमें चार सैनिक शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए.

घात लगाकर जिस स्थल पर हमला हुआ, वहां अतिरिक्त सैन्यबल भेजे गए हैं और आतंकवाद विरोधी अभियान बड़े पैमाने पर शुरू किया गया है. घटनास्थल की व्यथित करने वाली तस्वीरों और वीडियो में सड़क पर पड़ा खून, सैनिकों के टूटे हुए हेलमेट और सेना के दो वाहनों के टूटे हुए शीशे दिखाई दे रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि ऐसी संभावना है कि जिन सैनिकों पर हमला किया गया, आतंकवादी उनके हथियार लेकर चले गए हैं.

राजौरी और पुंछ जिलों की सीमा पर स्थित ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच का इलाका घने जंगलों वाला है और यह चमरेर जंगल और फिर भाटा धुरियन जंगल की ओर जाता है, जहां इस साल 20 अप्रैल को सेना के एक वाहन पर घात लगाकर किए गए हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए थे. इसके बाद मई में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान चमरेर जंगल में सेना के पांच और जवान शहीद हो गए थे और मेजर रैंक का एक अधिकारी घायल हो गया था. इस अभियान में एक विदेशी आतंकवादी भी मारा गया था.

इससे पहले अक्टूबर 2021 में वन क्षेत्र में आतंकवादियों के दो अलग-अलग हमलों में नौ सैनिक शहीद हो गए थे. चमरेर में 11 अक्टूबर को एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित पांच सैन्यकर्मी शहीद हुए थे, जबकि 14 अक्टूबर को एक निकटवर्ती जंगल में एक जेसीओ और तीन सैनिकों ने जान गंवाई थी.

किश्तवाड़ में आत्मसमर्पण करने वाला आतंकवादी गिरफ्तार :जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आत्मसमर्पण करने वाले एक आतंकवादी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जो पिछले 18 वर्षों से फरार था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, परवेज अहमद उर्फ हारिस नाम के आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादी को किश्तवाड़ में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि वह हत्या और हत्या के प्रयास के अलावा 2005 में शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज मामले में फरार था. उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया था.

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर के पुंछ में रहस्यमयी विस्फोट, कोई हताहत नहीं

Last Updated : Dec 21, 2023, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details