दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Terrorist associate Arrested : जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में पकड़ा गया जैश का मददगार - terrorist associate arrested

जम्मू कश्मीर पुलिस ने सेना की मदद से जैश के एक मददगार को पकड़ा है (terrorist associate arrested). उसके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री और हथगोला बरामद किया गया है.

Terrorist associate Arrested
पकड़ा गया जैश का मददगार

By

Published : Apr 29, 2023, 5:15 PM IST

श्रीनगर :हंदवाड़ा में पुलिस ने सेना के साथ मिलकर प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश से जुड़े सदस्य को गिरफ्तार किया है (Police arrests terrorist associate in Handwara). उसके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री और एक हथगोला बरामद किया गया है.

पुलिस के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी दी है. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'हंदवाड़ा पुलिस और सेना (15RR) की एक संयुक्त टीम ने गनई मोहल्ला पजलपोरा मागम में एक व्यक्ति को पकड़ा, उसके कब्जे से एक हथगोला और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.'

उसकी पहचान खुर्शीद अहमद भट निवासी अमरगढ़ तरथपोरा के रूप में हुई है. प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए एक आतंकवादी सहयोगी के रूप में काम कर रहा था. पुलिस स्टेशन हंदवाड़ा में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है.

सोपोर में पकड़ा गया था जैश का मददगार :गौरतलब है कि इससे पहले 26 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोपोर में सेना की मदद से प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया था. उसके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री और हथगोला बरामद हुआ था. पुलिस के मुताबिक रेलवे क्रॉसिंग ब्रिज के पास हाइगाम में पुलिस और सेना ने चेक-पोस्ट स्थापित किया था. वहां तलाशी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया, जिसने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क संयुक्त दल ने चतुराई से उसे पकड़ लिया.

तलाशी के दौरान उसके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री और एक हथगोला बरामद किया गया. आरोपी की पहचान वागूब हगाम निवासी फारूक अहमद वानी के रूप में हुई है.

पढ़ें- Musa Sulemani active in kulgam: ADG कश्मीर बोले- कुलगाम में सक्रिय है जैश कमांडर मूसा सुलेमानी

(एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details