दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर में आतंकी का सहयोगी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद - आतंकी फिरदौस अहमद वानी

पुलिस ने कहा, तलाशी में एक एके 56, मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

हथियार और गोला-बारूद बरामद
हथियार और गोला-बारूद बरामद

By

Published : Mar 8, 2022, 2:22 PM IST

श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर से एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि 7 मार्च को राष्ट्र विरोधी तत्वों (एएनई) की आवाजाही के संबंध में विशेष जानकारी के आधार पर सोपोर पुलिस ने सेना के 32 आरआर और सीआरपीएफ के साथ सब डिवीजन रफियाबाद के नाडीहाल इलाके में एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान (सीएएसओ) शुरू किया.

पुलिस ने कहा, तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकवादी सहयोगी को पकड़ा गया. पुलिस ने कहा कि पकड़े गए व्यक्ति ने शुरुआती पूछताछ में अपनी पहचान फिरदौस अहमद वानी के रूप में बताई, जो चेक सेरी पट्टन निवासी है. पुलिस ने कहा, उनकी निजी तलाशी में एक एके 56, मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details