नई दिल्ली:सुरक्षा बलों ने इस साल जम्मू कश्मीर में फरवरी तक पिछले साल की 27 की तुलना में पांच आतंकवादियों को मार गिराया है. सुरक्षा एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को ईटीवी भारत को बताया कि इन आंकड़ों से साफ जाहिर है कि जम्मू-कश्मीर में विदेशी आतंकवादियों की गतिविधियां कम हुई हैं. अधिकारी ने कहा कि सीआरपीएफ ने जम्मू कश्मीर में अब तक पांच आतंकवादियों को मार गिराया है. पिछले साल फरवरी तक की इसी अवधि के दौरान नौ विदेशी और 18 स्थानीय लोगों सहित 27 आतंकवादियों को ढेर किया था.
अधिकारी ने कहा कि मौजूदा हालात यह भी संकेत देते हैं कि जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हो रहा है. आंकड़ों पर गौर करें तो 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया था. उसके बाद केंद्र सरकार का दावा है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति में यू-टर्न देखा गया है.
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों को कश्मीर में अपनी गतिविधियों को संचालित करना बहुत मुश्किल हो गया है. भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही कड़ी कार्रवाई ने आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम करने का काम किया है, जिससे इस क्षेत्र में आतंकवादी घुसपैठ और घटनाएं दोनों में भारी कमी आई है.