दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Terrorism conspiracy case: जम्मू कश्मीर व राजस्थान में NIA की छापेमारी, 28 गिरफ्तार - National Investigation Agency

आतंकी साजिश को लेकर NIA (National Investigation Agency) ने बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी ने जम्मू कश्मीर और राजस्थान समेत 8 जगहों पर छापेमारी की है और करीब 28 लोगों को गिरफ्तार (28 people arrested) किया है.

file photo
फाइल फोटो

By

Published : Feb 19, 2022, 5:40 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 6:51 PM IST

नई दिल्ली:आतंकी साजिश को नाकाम करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने शनिवार को देश के कई हिस्सों में छापेमारी की है. एनआइए ने जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में जम्मू-कश्मीर आतंकवाद साजिश मामले में आठ स्थानों पर तलाशी ली है. आतंकवाद निरोधी एजेंसी एनआइए ने जम्मू-कश्मीर के सोपोर, कुपवाड़ा, शोपियां, राजौरी, बडगाम, गांदरबल और राजस्थान के जोधपुर जिले सहित जिलों में तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान एनआइए ने विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस, सिम कार्ड और डिजिटल स्टोरेज डिवाइस जब्त की हैं.

जम्मू कश्मीर व राजस्थान समेत 8 जगहों पर NIA ने छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार आतंकी कनेक्शन को लेकर 28 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. NIA द्वारा की गई छापेमारी का यह मामला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) हिज्ब-उल के कैडरों द्वारा जम्मू-कश्मीर और नई दिल्ली सहित अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना और साजिश से जुड़ी है.

यह भी पढ़ें- NIA operations in 2021 : जम्मू-कश्मीर से 54 गिरफ्तारी, पूर्वोत्तर और पंजाब में भी रही सक्रियता

यह भी पढ़ें- लश्कर-ए-तैयबा को गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में IPS गिरफ्तार

मुख्य शहरों को दहलाने की साजिश

एनआइए द्वारा की गई छापेमारी का यह मामला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेएम), हिज्ब-उल के कैडरों द्वारा जम्मू-कश्मीर और नई दिल्ली सहित अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की योजना और साजिश से संबंधित है. साथ ही हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम), अल बद्र और उनके सहयोगी जैसे द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) और पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेज (पीएएफएफ) जैसे कई आतंकी संगठन भी शामिल हैं. एनआइए ने अब तक इस मामले में 28 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Last Updated : Feb 19, 2022, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details