दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उधार लिए 50 हजार, लौटाए 4 लाख, सूदखोर अब मांग रहे बच्चा !

सरकार कितने भी दावे करे कि अब मध्य प्रदेश में सूदखोरी पर लगाम कस चुकी है. लेकिन हकीकत यह है कि सूदखोरों के हौसले बुलंद हैं. ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है. सूदखोरों ने 50 हजार रुपए कर्जा देकर चार लाख रुपए वसूल लिए लेकिन कर्जा अभी भी नहीं समाप्त हुआ है. अब सूदखोरों ने महिला से कर्ज के बदले उसका बच्चा मांगा है.

The moneylenders asked for a child from the woman in return for the loan
सूदखोरों ने महिला से कर्ज के बदले मांगा बच्चा

By

Published : Apr 8, 2022, 3:35 PM IST

इंदौर : इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में सूदखोरों के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. शिकायत के अनुसार महिला ने सूदखोर से 50 हजार रुपए उधार लिए थे. अब तक यह महिला सूदखोर को चार लाख रुपए दे चुकी है. लेकिन कर्जा अभी भी नहीं खत्म हुआ है. सूदखोरों की डिमांड बढ़ती ही जा रही है. कर्जा नहीं चुकने पर अब सूदखोर महिला से उसका बच्चा मांग रहा है.

रुपयों की डिमांड बढ़ती ही जा रही है :इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली गीता साल्वे नामक महिला द्वारा पुलिस को शिकायत की है कि कुछ समय पहले उसने आवश्यक कार्य के लिए प्रमोद बामने और बसंत गायकवाड से 50 हजार उधार लिए थे. इसके एवज में पीड़ित महिला द्वारा चार लाख रुपये वापस भी किए गए, लेकिन फिर भी सूदखोरों द्वारा और रुपयों की डिमांड की जा रही है. परेशान होकर पीड़िता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. पीड़िता ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि आरोपियों द्वारा लगातार पैसे मांगे जा रहे हैं. वहीं ब्याज भी लगातार चुकाया जा रहा था, लेकिन उसके बाद भी पैसों की डिमांड की जा रही है.

पुलिस ने केस दर्ज किया :महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सूदखोरों ने रुपये नहीं देने की सूरत में उसका बच्चा मांगा है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बच्चे के इलाज के लिए ही सूदखोरों से 50 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे. वह अब तक चार लाख रुपये लौटा भी चुकी है, लेकिन उसके बाद भी लगातार परेशान किया जा रहा है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें इंदौर में इस तरह का पहला मामला आया है, जब पैसे नहीं लौटाने पर बच्चे की डिमांड की गई है.

ये भी पढ़ें - कर्ज का दर्द : 'सूदखोर के पैसे चुकाने हैं, कोई मेरा बच्चा खरीद लो'

ABOUT THE AUTHOR

...view details