दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बारामूला में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार - Two terrorist associates arrested in baramulla

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना, पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीमों ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी सहयोगियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार आतंकवादियों के खिलाफ पट्टन पुलिस स्टेशन में शस्त्र और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

terror module busted in baramulla
बारामूला में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़

By

Published : Apr 11, 2023, 6:45 AM IST

Updated : Apr 11, 2023, 11:27 AM IST

बारामूला:जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी सहयोगियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी जानकारी दी है.

प्रेस विज्ञप्ति में पुलिस ने कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) संगठन के दो आतंकवादी सहयोगियों को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है. विज्ञप्ति के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. दोनों की पहचान की पहचान फारूक अहमद पारा और साइमा बशीर के रूप में हुई है.

इस ऑपरेशन में बारामूला पुलिस, सेना 29 आरआर और 2 बीएन एसएसबी के जवान शामिल थे. सुरक्षाबलों ने बारामूला पट्टन से दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक पिस्तौल, दो पिस्टल मैगजीन, पिस्टल राउंड-पांच इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस और लगभग 2 किलोग्राम का एक रिमोट कंट्रोल इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव (Remote Control Improvised Explosives) डिवाइस बरामद किया गया है.

प्रेस रिलीज के मुताबिक गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगियों ने बताया कि वे एक सक्रिय आतंकवादी आबिद कयूम लोन के साथ मिलकर काम कर रहे थे. साथ ही प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से भी जुड़े थे. दोनों के खिलाफ पट्टन पुलिस ने शस्त्र और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगियों से कड़ी पूछताछ भी की जा रही है.

ये भी पढें-JK Infiltration: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर, दो को गिरफ्तार किया गया

बीते रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय जवानों ने एलओसी पर 17 किलोग्राम नशीले पदार्थों की तस्करी के प्रयास को नाकाम किया. इस दौरान एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसकी जानकारी रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी दी थी.

(एएनआई)

Last Updated : Apr 11, 2023, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details