दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Terror Funding का आरोपी आठ साल बाद पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ पुलिस ने टेरर फंडिंग मामले (terror funding case) में आठ साल से फरार चल रहे आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम राजू खान है, जो मूलतः पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर का रहने वाला है.

terror funding case
टेरर फंडिंग मामला

By

Published : Dec 8, 2021, 6:57 AM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने टेरर फंडिंग मामले (terror funding case) में आठ साल से फरार चल रहे आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम राजू खान है, जो मूलतः पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर का रहने वाला है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने आठ साल पहले उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया था. उसके बाद से वह फरार चल रहा था.

पुलिस को आरोपी के दुर्गापुर में छिपे होने की खबर मिली तो पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

राजू के खाते में पाकिस्तान से आता था पैसा

रायपुर एएसपी तारकेश्वर पटेल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. उसकी तलाश में साइबर सेल के साथ ही पुलिस की टीम भी जुटी हुई थी. उन्होंने बताया कि आरोपी राजू खान के अकाउंट में पाकिस्तान से पैसा आया करता था. जिसे आरोपी 13 प्रतिशत काट कर आतंकी संगठनों को भेजता था. रायपुर के खमतराई थाने में 2013 में टेरर फंडिंग का मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था.

रायपुर एएसपी तारकेश्वर पटेल का बयान

पुलिस के मुताबिक आरोपी के बाकी साथियों को 23 नवंबर को रायपुर की एक कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाई है. इसी मामले के पूछताछ के संबंध में आरोपी ने वकील से संपर्क साधा था. वकील से चालान में खुद के नाम होने की पूछताछ कर रहा था. इसकी भनक जैसे ही साइबर सेल को हुई, तत्काल सीएसपी विश्वदीप त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम भेजी गई.

यह भी पढ़ें- तीन साल में पड़ोसी देशों से सीमापार घुसपैठ के दो हजार से अधिक मामले सामने आए : सरकार

टीम हुलिया बदल कर आरोपी की तलाश में जुटी, तभी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसके बाद वहां दुर्गापुर न्यायालय से तीन दिन के न्यायिक रिमांड पर रायपुर लाया गया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details