तरनतारन: जिले के शेखचक गांव के समीप शनिवार सुबह स्कूल बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. इस हादसे में ड्राइवर समेत दो बच्चों की मौत गयी. हादसे के कारणों का पता नहीं चल सकता है. वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.
पंजाब के तरनतारन में स्कूल बस हादसा, ड्राइवर समेत दो बच्चों की मौत - तरनतारन स्कूल बस हादसा
पंजाब के तरनतारन जिले में आज सुबह एक सड़क हादसे में ड्राइवर समेत दो स्कूल बच्चों की मौत हो गयी.
पंजाब के तरनतारन में स्कूल बस हादसा, ड्राइवर समेत दो बच्चों की मौत
तरनतारन जिले के शेखचक गांव के समीप आज सुबह सड़क हादसा हो गया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार है. पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना कैसे हुई इसका पता नहीं चल सका है. वहीं, मृतकों की पहचान भी नहीं हो पायी है.
ये भी पढ़ें- पंजाब: तरनतारन में तलाशी अभियान में ड्रोन के साथ 5 किलो हेरोइन बरामद