रामनगर (कर्नाटक): कर्नाटक में एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की जान चली गई. पुलिस ने बताया कि सोमवार को कनकपुर तालुक में सातनूर केम्मले गेट के पास केएसआरटीसी बस और क्वालिस कार के बीच एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
कार सवार चामराजनगर जिले के मालेमहादेश्वर मंदिर से लौट रहे थे जबकि बस बेंगलुरु से मंड्या के मालवल्ली जा रही थी. हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
मृतकों की पहचान बेंगलुरु निवासी नागराजू, पुट्टाराजू, ज्योतिर्लिंगप्पा, कुमार, गोविंदा और शांताकुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने कहा कि कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें रामानगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं, बस में सवार 15 से ज्यादा यात्री भी घायल हो गए, जिनका इलाज कनकपुरा अस्पताल में किया जा रहा है. रामनगर के एसपी कार्तिक रेड्डी ने घटनास्थल का दौरा कर निरीक्षण किया. सातनूर थाना पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर जांच की और मामला दर्ज कर लिया है.