कलबुर्गी:कलबुर्गी जिले के चित्तपुर तालुक में हलाकार्ति के पास गुरुवार शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की जान चली गई. मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे. पुलिस ने कहा कि टैंकर और ऑटो के बीच टक्कर हो गई. ऑटो में सवार सात लोगों में से छह की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतक चित्तपुर तालुका के नलावर गांव के रहने वाले हैं.
पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में तीन महिलाओं और दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक लड़का मामूली चोटों के कारण बच गया. मृतकों की पहचान नसमीन बेगम, बीबी फातिमा, अबुबकर, बीबी मरियम्मा, महमूद पाशा और बाबा के रूप में की गई.