नई दिल्ली:इलेक्ट्रिक बाइक्स को लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिलता है. मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक बाइक्स में स्पीड और सिंगल चार्ज यूसेज का फैक्टर सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए टेरा मोटर्स ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है. जो 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से न सिर्फ दौड़ सकती है. बल्कि एक बार के चार्ज में 100 किलोमीटर तक चल सकती है.
दरअसल, प्रगति मैदान में आयोजित इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो 2021 में जापान की कंपनी टेरा मोटर्स ने भी हिस्सा लिया है. इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एक बड़ा प्लेयर ये कंपनी 2 साल के भीतर अपनी इस खास बाइक को लांच करने जा रही है. मौजूदा समय में ये लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रही है.
टेरा मोटर की बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है. बाइक में 9.6 किलो वाट की डीसी मोटर दी गई है. खास बात है कि एक बार के चार्ज में ये बाइक 100 किलोमीटर तक जा सकती है.