अयोध्या: जनवरी 2024 में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में प्रस्तावित भगवान राम लला के भव्य मंदिर के उद्घाटन और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी में जुटे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी इस आयोजन में शामिल होने वाले खास से लेकर आम श्रद्धालुओं और मेहमानों के आवभगत स्वागत की पूरी तैयारी कर रहे हैं. वैसे तो इस विश्व प्रसिद्ध आयोजन में शामिल होने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मानी जानी मानीं हस्तियां अयोध्या पहुंचने की संभावना है. इस मौके पर भगवान रामलला में आस्था रखने वाले आम राम भक्त श्रद्धालुओं की संख्या भी लाखों में होगी. ऐसे में इन सभी श्रद्धालुओं के अयोध्या आगमन पर उनके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बेहद गंभीरता से विचार कर रहा है. इसी सिलसिले में ट्रस्ट द्वारा एक अस्थाई टेंट सिटी बनाने की योजना है. जिसमें लगभग 25000 लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी.
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनेगी टेंट सिटी, रहना और खाना होगा फ्री - Asthayi tent city
राम मंदिर के उद्घाटन (Ram Mandir inauguration) समारोह में आने वाले लगभग 25000 श्रद्धालुओं को टेंट सिटी में रहने और खाने की सेवा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम भक्तों के लिए पूरी तरह से निशुल्क होगी.
Published : Aug 28, 2023, 7:25 PM IST
इसे भी पढ़े-राम मंदिर का कार्य नवंबर तक पूरा करने की कोशिश, प्रतिमा और मूर्तियां लगाने पर हुआ मंथनः चंपत राय
25000 श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था होगीः श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि लगभग 25000 श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की जा रही है. यह सुविधा उन श्रद्धालुओं के लिए है, जिनके पास होटल धर्मशाला में रहने और होटल में खाने की व्यवस्था नहीं है. न ही वह दर्शन पूजन कर देर रात अपने घर लौट सकते हैं. ऐसे लोगों के लिए अस्थाई टेंट सिटी का निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है. जिसमें जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग होगा. जिला प्रशासन के सहयोग से खाद्य सामग्री और सीवेज ट्रीटमेंट प्लान और विद्युत व्यवस्था की मदद लेंगे. हालांकि, श्रद्धालुओं को सिर छुपाने की जगह और उनके खाने के लिए खाद्य सामग्री के लिए धन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट देगा. जबकि खाद्य समूह सामग्री की आपूर्ति का काम जिला पूर्ति विभाग करेगा. श्रद्धालुओं को यह सेवा ट्रस्ट निशुल्क रूप से देगा.
यह भी पढ़े-प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पांच प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा लोन, 18 माह में करना होगा जमा