अयोध्या: जनवरी 2024 में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जाएगा. इसे लेकर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन शहर में अभी से दो स्थानों पर टेंट सिटी का निर्माण करवा रहा है जहां पर श्रद्धालुओं के रहने के लिए 16 वर्ग फुट के आवासीय परिसर बनाए जा रहे हैं. इस कार्य योजना में अयोध्या शहर के गुप्तार घाट और अयोध्या धाम के ब्रह्म कुंड के पास भूमि का चयन किया गया है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने शहर के आम लोगों को भी इस योजना में शामिल होने की अपील की है और बताया कि जिन लोगों के पास ज्यादा मात्रा में खाली जमीन है वह टेंट सिटी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे उन्हें आर्थिक लाभ होगा और अयोध्या आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी.
टेंट सिटी में श्रद्धालुओं को मिलेगी यह सुविधा
अयोध्या में ब्रह्मा कुंड के पास पहली टेंट सिटी का निर्माण शुरू हो चुका है. वहीं, गुप्तार घाट के पास दूसरी टेंट सिटी बसाई जा रही है. डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्तार घाट के पास टेंट सिटी का निर्माण कराया जाएगा. इसमें करीब 10 प्रकार के टेंट का निर्माण किया जाएगा. इसमें 16 फीट वर्ग के टेंट लगाए जाएंगे. जो निश्चित दूरी पर मेडिकल सुविधाओं से लैस कमरे और हर 50 मीटर की दूरी पर बायोडाइजेस्टर शौचालय स्थापित किए जाएंगे.
गांव की शैली का होगा अहसास
इस टेंट सिटी में रेस्टोरेंट की भी सुविधा उपलब्ध होगी. सरयू नदी के निकट 75 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल को रामचरितमानस अनुभव केंद्र के रूप में विकसित किया जाना है. इसकी जिम्मेदारी अयोध्या विकास प्राधिकरण ने अभियंत्रण को दी है. दिसंबर तक ये काम पूरा कर लिया जाएगा. यहां करीब अस्थाई 100 टेंट का निर्माण किया जा रहा है, जो गांव की शैली का एहसास यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कराएगा.
टेंट सिटी योजना से होगा लाभ
डीएम नीतीश कुमार की मानें तो आने वाले दिनों में अयोध्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की एक बड़ी भीड़ मौजूद होगी. ऐसे में उनके रहने के लिए आवासीय परिसर की व्यवस्था बड़ी चुनौती है. इसीलिए पेइंग गेस्ट योजना के जरिए अयोध्या के आम लोगों को श्रद्धालुओं की सेवा और धनार्जन की भी सुविधा दी जा रही है. पेइंग गेस्ट योजना में अपने घर में पर्यटकों को आसरा देकर एक निर्धारित शुल्क भवन स्वामी वसूल सकते हैं.