चित्तौड़गढ़.जिले के निंबाहेड़ा कस्बे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर एक युवक के घर तोड़फोड़ से माहौल तनावपूर्ण (Tension over objectionable comments on social media) हो गया है. अराजक तत्वोंं ने एक महिला कॉन्स्टेबल की कार और दो बाइकों में भी तोड़फोड़ की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस की ओर से कस्बे में पुलिस जाप्ता तैनात करने के साथ गश्त बढ़ा दी गई है. फिलहाल वहां शांति है.
सोशल मीडिया पर अपने ऊपर किए गए आपत्ति जनक कमेंट देख नाराज होकर शुक्रवार दे रात्रि बाइक पर सवार होकर लगभग 3 दर्जन से अधिक लोग कमेंट पोस्ट करने वाले युवक के घर पर पहुंच गए और पथराव और तोड़फोड़ की. आसपास के घरों के लोगों की सूचना के बाद कोतवाली थाना प्रभारी कैलाश चंद्र सोनी भी तुरंत मौके पर पहुंच गए. इस बीच अराजक तत्वों की ओर से कोतवाली के पीछे एक महिला कॉन्स्टेबल की कार और एक अन्य कॉन्स्टेबल की बाइक में भी तोड़फोड़ की गई.