हैदराबाद : तेलंगाना के नलगोंडा जिले में शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार (Bandi Sanjay) को विरोध का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष नलगोंडा जिले के अरजलाबावी गांव में धान खरीदी केंद्र पर जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान टीआरएस कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया और उन्हें काले झंडे दिखाए.
बंडी संजय कुमार के धान खरीदी केंद्र पर पहुंचते ही टीआरएस नेताओं ने उनके खिलाफ प्रदर्शन कर दिया है और 'बंडी संजय गो बैक' के नारे लगाए गए. इसके बाद भाजपा और टीआरएस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. हालांकि, पुलिस ने टीआरएस कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ दिया और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया.
इसके बाद बंडी संजय ने धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. यहां मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर हमला बोला और आरोप लगाया कि सीएम के. चंद्रशेखर राव (KCR) किसानों से धान खरीदने की अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं.