दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bemetara violence : बिरनपुर हिंसा के चौथे दिन सीएम ने किया मुआवजे का एलान, कोरवाय गांव के पास मिले दो शव - हत्या की आशंका

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर में युवक की हत्या के बाद तनाव के बीच कोरवाय गांव के पास मंगलवार को दो ग्रामीणों का शव खेत में मिला है. मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. बिरनपुर हिंसा में युवक की मौत मामले में सीएम भूपेश बघेल ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के घोषणा की है.

two dead bodies found in Korvai village
विश्व हिंदू परिषद

By

Published : Apr 11, 2023, 2:20 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 3:26 PM IST

बेमेतरा:साजा विधानसभा क्षेत्र के बिरनपुर में युवक की हत्या के बाद तनाव अब तक कम नहीं हुआ है. हिंसा में मृत परिवार के लिए मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल ने मुआवजे के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की. इलाके में धारा 144 लागू है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. इसके बावजूद मंगलवार को सुबह बिरनपुर और कोरवाय के बीच खेत में दो लोगों के शव मिले हैं. बेमेतरा एसपी आई कल्याण एलेसेला ने बताया कि '' बिरनपुर- कोरवाय के बीच खेत में 2 युवकों का शव बरामद किया है, जिनकी उम्र 40 से 45 वर्ष की है. दोनों शव में देखा गया कि सिर में चोट के निशान हैं. फिलहाल शव बेमेतरा जिला अस्पताल में रखा गया है. शवों की पहचान नहीं हो सकी है.''

10 लाख मुआवजा और एक सरकारी नौकरी:सीएम भूपेश बघेल ने बिरनपुर हिंसा में मृत 22 साल के भुनेश्वर साहू के परिवार के लिए मंगलवार को मुआवजे का एलान किया है. पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही सीएम ने कमिश्नर के नेतृत्व में बिरनपुर मामले की उच्चस्तरीय प्रशासकीय जांच के निर्देश दिए हैं. जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर जमा करने को कहा है. छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू सहित अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद सीएम ने यह निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ने प्रदेशवासियों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है.

क्यों भड़की है हिंसा :पूरा मामला साजा थाना क्षेत्र के बिरनपुर का है. जहां दो स्कूली बच्चों के बीच साइकिल चलाने को लेकर विवाद हुआ. जिसमें एक बच्चे ने दूसरे बच्चे के हाथ में बोतल से वार कर दिया. इस हमले में दूसरे बच्चे का हाथ टूट गया. जब परिजनों को पता चला तो उन्होंने विवाद शुरु किया.इस विवाद ने सांप्रदायिक रूप ले लिया. पहले दिन दो पक्षों के बीच लाठी डंडे चले.जिसमें 22 वर्षीय युवक भुनेश्वर साहू की मौत हो गई.इस हत्या के बाद बिरनपुर में तनाव बढ़ गया.

ये भी पढ़ें-बिरनपुर हिंसा के बाद छावनी में तब्दील हुआ गांव

छत्तीसगढ़ था बंद :हत्याके विरोध में 10 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद ने पूरा छत्तीसगढ़ बंद करवाया.जगह जगह विरोध प्रदर्शन चक्काजाम और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. वहीं अब एक बार फिर गांव के खेत में 2 लोगों के शव मिलने से स्थिति बिगड़ रही है.शवों की स्थिति और सिर पर गंभीर चोट को देखकर हत्या के बाद शवों को फेंकने की बात सामने आ रही है.

Last Updated : Apr 11, 2023, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details