बेमेतरा:साजा विधानसभा क्षेत्र के बिरनपुर में युवक की हत्या के बाद तनाव अब तक कम नहीं हुआ है. हिंसा में मृत परिवार के लिए मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल ने मुआवजे के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की. इलाके में धारा 144 लागू है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. इसके बावजूद मंगलवार को सुबह बिरनपुर और कोरवाय के बीच खेत में दो लोगों के शव मिले हैं. बेमेतरा एसपी आई कल्याण एलेसेला ने बताया कि '' बिरनपुर- कोरवाय के बीच खेत में 2 युवकों का शव बरामद किया है, जिनकी उम्र 40 से 45 वर्ष की है. दोनों शव में देखा गया कि सिर में चोट के निशान हैं. फिलहाल शव बेमेतरा जिला अस्पताल में रखा गया है. शवों की पहचान नहीं हो सकी है.''
10 लाख मुआवजा और एक सरकारी नौकरी:सीएम भूपेश बघेल ने बिरनपुर हिंसा में मृत 22 साल के भुनेश्वर साहू के परिवार के लिए मंगलवार को मुआवजे का एलान किया है. पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही सीएम ने कमिश्नर के नेतृत्व में बिरनपुर मामले की उच्चस्तरीय प्रशासकीय जांच के निर्देश दिए हैं. जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर जमा करने को कहा है. छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू सहित अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद सीएम ने यह निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ने प्रदेशवासियों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है.