दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता: मोमिनपुर इलाके में दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ा, केंद्रीय बल तैनात करने की मांग - कोलकाता

पश्चिम बंगाल में एकबालपुर, मोमिनपुर जैसे इलाकों में बड़े स्तर पर हंगामा हुआ है. कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई है. पथराव और बम फेंकने की भी घटनाएं हुई हैं. बीती देर रात बड़ी संख्या में लोगों ने एकबलपुर थाने का घेराव किया. वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

tension erupted in mominpur
मोमिनपुर इलाके में दो समुदायों के बीच तनाव

By

Published : Oct 10, 2022, 8:59 AM IST

Updated : Oct 10, 2022, 1:00 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हिंसा की घटना सामने आई है. कोलकाता के मोमिनपुर इलाके में बीती रात हिंसा हो गई. घटना के बाद दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया. इस हिंसा को लेकर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने घटना को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा है और तत्काल कार्रवाई की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने गृह मंत्रालय से केंद्रीय बल तैनात करने का आग्रह किया है.

जानकारी के मुताबिक, एकबालपुर, मोमिनपुर जैसे इलाकों में बड़े स्तर पर हंगामा हुआ है. कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई है. पथराव और बम फेंकने की भी घटनाएं हुई हैं. बीती देर रात बड़ी संख्या में लोगों ने एकबलपुर थाने का घेराव किया. वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. मौके पर आरएएफ भी पहुंच गई है. भाजपा ने शहर के तनाव प्रभावित क्षेत्र में मोमिनपुर हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय बल की तत्काल तैनाती की मांग की है.

वहीं, ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार चिंगरीघाटा में मोमिनपुर जाते समय, राज्य सचिव उमेश राय और आरके हांडा को हिरासत में लिया है.

Last Updated : Oct 10, 2022, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details